Kal Ka Mausam: कल बिहार के 11 जिलों में छाए रहेंगे बादल, इन जिलों में शीतलहर के साथ ठिठुरन की चेतावनी
बिहार में अगले सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. वहीं कल 3 दिसंबर से कोहरे और शीतलहर ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू करेगा. सोमवार को पूर्वी चंपारण जिला के घोडासहन प्रखंड में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. आइए जानते है प्रदेश में कल का मौसम कैसा रहेगा...
By Radheshyam Kushwaha | December 2, 2024 5:57 PM
Kal Ka Mausam: बिहार में कड़ाके की ठंड का आगाज शुरू हो गया है. दिन के साथ रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है. वहीं झारखंड से सटे जिलों में बादल और न्यूनतम तापमान में भारी कमी होने की संभावना है. इसको लेकर लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने शीतलहर और ठिठुरन को लेकर चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट रहने को कहा है. अगले दो तीन दिनों तक पटना, भोजपुर, नालंदा, नवादा, गया, शेखपुरा, जहानाबाद, औरंगाबाद, जमुई, अरवल और बेगूसराय के कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे. इन जिलों में बादल छाए रहने से दिन का तापमान घटेगा.
मौसमी सिस्टम के प्रभाव से अगले दो दिनों के बाद बिहार में पश्चिमी हवा का बहाव तेजी से बढ़ेगा, जिससे प्रदेश के कई जिलों में 2 से 3°C तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं 5 और 6 दिसंबर 2024 की सुबह के समय प्रदेश के कई जिलों में ठिठुरन में बढ़ोतरी होगी. इधर दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी एवं पश्चिम चंपारण जिले में देर रात से सुबह तक कुहासे का दौर जारी रहेगा. दक्षिण बिहार के कुछ क्षेत्रों में विशेषकर झारखंड से सटे जिलों में मध्यम स्तर के बादल दिखने का पूर्वानुमान है.
पिछले 24 घंटों में दर्ज न्यूनतम तापमान
बिहार में रविवार की रात को पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, वैशाली, सारण, बांका, रोहतास, गया और औरंगाबाद सबसे ठंडे शहर रहे. पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण का न्यूनतम तापमान 10.1°C रिकॉर्ड किया गया. दूसरे नंबर पर रोहतास सबसे ठंडा शहर रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 10.4°C रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. वहीं वैशाली तीसरा सबसे ठंडा शहर रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 10.6°C रिकार्ड दर्ज किया गया है. बिहार में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान पश्चिम चंपारण 10.1°C, पूर्वी चंपारण 10.1°C, गोपालगंज 11.5°C, सिवान 11.4°C, शिवहर 11.7°C, सीतामढ़ी 12.4°C, मुजफ्फरपुर 11.1°C, मधुबनी 11.4°C, दरभंगा 11.9°C, सारण 10.9°C, वैशाली 10.6°C, समस्तीपुर 11.9°C, सहरसा 12.0°C, सुपौल 12.2°C, मधेपुरा 12.3°C, अररिया 11.2°C, किशनगंज 12.7°C, पूर्णिया 11.9°C, कटिहार 11.8°C, भागलपुर 12.4°C, खगड़िया 13.2°C, बेगूसराय 12.1°C, लखीसराय 11.9°C, जमुई 11.9°C, मुंगेर 13.1°C, बांका 10.9°C, शेखपुरा 11.7°C, नालंदा 11.6°C, नवादा 11.0°C, पटना 11.9°C, जहानाबाद 11.8°C, भोजपुर 12.4°C, अरवल 12.0°C, औरंगाबाद 10.7, गया 10.8°C, बक्सर 11.6°C, रोहतास 10.4°C, कैमूर 11.4°C रिकार्ड दर्ज किया गया है.
दिसंबर के दूसरे दिन सोमवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों के अधिकतम तापमान में 03 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज किया गया. आज 2 दिसंबर 2024 दिन सोमवार को राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.7°C सारण जिला के परसा प्रखंड में दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में दर्ज अधिकतम तापमान पश्चिम चंपारण 28.9°C, पूर्वी चंपारण 30.0°C, गोपालगंज 28.6°C, सिवान 28.5°C, शिवहर 27.5°C, सीतामढ़ी 28.4°C, मुजफ्फरपुर 29.8°C, मधुबनी 27.8°C, दरभंगा 27.9°C, सारण 31.7°C, वैशाली 28.3°C, समस्तीपुर 27.6°C, सहरसा 27.6°C, सुपौल 27.9°C, मधेपुरा 29.1°C, अररिया 29.1°C, किशनगंज 29.3°C, पूर्णिया 29.5°C, कटिहार 28.2°C, भागलपुर 27.5°C, खगड़िया 27.9°C, बेगूसराय 27.8°C, लखीसराय 26.8°C, जमुई 28.3°C, मुंगेर 29.6°C, बांका 29.5°C, शेखपुरा 26.7°C, नालंदा 27.6°C, नवादा 27.5°C, पटना 27.6°C, जहानाबाद 26.5°C, भोजपुर 27.2°C, अरवल 26.8°C, औरंगाबाद 26.4, गया 20.5°C, बक्सर 26.7°C, रोहतास 28.2°C, कैमूर 26.6°C रिकार्ड दर्ज किया गया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.