Kal Ka Mausam: पटना. बिहार का मौसम गुरुवार से बदलनेवाला है. बिहार में कमजोर पड़ा मॉनसून जाते जाते अपनी सक्रियता दिखाने जा रहा है. कल से पूरे बिहार में कहीं छिटपुट तो कहीं भारी वर्षा की बात कही जा रही है. मौसम विभाग ने कल यानी 12 सितंबर से बिहार के अनेक जगहों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया. बिहार में भारी बारिश का सिलसिला अगले तीन-चार दिनों तक देखने को मिल सकता हैं. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि 17 सितंबर से मॉनसून की विदाई शुरू हो जायेगी. उसके पहले बिहार में अच्छी बारिश होगी. फिलहाल आज बिहार के 26 जिलों में मध्यम वर्षा का आसार है. इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें