Kal Ka Mausam: बिहार के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट, इन जिलों में कल होगी मूसलाधार बारिश
Kal Ka Mausam: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सितंबर में 20 दिन तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है. इस दौरान 178 से 200 मिमी बारिश के आसार है. राज्य के लिए सितंबर में सामान्य वर्षा का आंकड़ा 216.5 मिमी है.
By Ashish Jha | September 4, 2024 3:11 PM
Kal Ka Mausam : पटना. बिहार के लिए मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो बिहार में मानसून की सक्रियता में कमी आयी है, लेकिन फिर भी कई जिलों में मूसलाधार तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक प्रदेश में नमी के साथ पुरवा हवा चलेगी. इससे आसमान में बादल छाए रहेंगे.
4 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को बिहार के उत्तरी भागों के 4 जिलों किशनगंज, सुपौल, अररिया और पश्चिम चंपारण के एक या दो स्थानों पर गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने गुरुवार को पूर्णिया, कटिहार, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सितंबर में 20 दिन तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है. इस दौरान 178 से 200 मिमी बारिश के आसार है. राज्य के लिए सितंबर में सामान्य वर्षा का आंकड़ा 216.5 मिमी है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी के कारण आर्द्रता भी 80-95 के बीच रहेगी. इस दौरान कड़ी धूप और हवा की सुस्त रफ्तार से उमस भरी गर्मी का एहसास होगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.