17 जनवरी तक मौसम में बदलाव नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की तरफ से बताया गया है कि बात चाहे उत्तर पश्चिम बिहार की हो या उत्तर मध्य बिहार की, सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बिहार के दक्षिण पूर्व, दक्षिण मध्य, दक्षिण पश्चिम, उत्तर पूर्व के जिलों में भी 19 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना बताई गई है. हालांकि 14 से लेकर 17 जनवरी तक राज्य के अधिकांश स्थानों पर सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है.
वर्षा के बाद कुछ इलाकों में कुहासे से राहत
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पटना, रोहतास एवं सुपौल में अत्यंत हल्की वर्षा दर्ज की गई है. जबकि राज्य के अन्य भागों का मौसम शुष्क बना रहा, सर्वाधिक अधिकतम तापमान (13 दिसंबर) 28.4 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी के पुपरी का दर्ज किया गया है. वहीं, न्यूनतम 9.8 डिग्री सेल्सियस वाल्मीकिनगर में दर्ज की गई है.
Also Read: Bihar Weather: बिहार पर आज कोहरा का कब्जा, हवा बढ़ाएगी ठिठुरन, 18 जिलों में अलर्ट