Kal Ka Mausam : अभी और करना होगा ठंड का इंतजार, बिहार में कल भी रहेगा उमस भरा मौसम
Kal Ka Mausam : सोमवार को भी पटना सहित पूरे बिहार में उमस भरा मोसम रहेगा. अगले सप्ताह से ही पछुआ हवा चलने की उम्मीद जतायी जा रही है, ऐसे में दिसंबर से पहले ठंड मौसम शायद ही आयेगा.
By Ashish Jha | November 10, 2024 3:08 PM
Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में अभी ठंड के लिए और इंतजार करना होगा. सोमवार को भी पटना सहित पूरे बिहार में उमस भरा मोसम रहेगा. अगले सप्ताह से ही पछुआ हवा चलने की उम्मीद जतायी जा रही है, ऐसे में दिसंबर से पहले ठंड मौसम शायद ही आयेगा. 2019 से 2023 के बीच लोगों को नवंबर के प्रथम सप्ताह में ही ठंड का एहसास होने लगा था. इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता था, जबकि 2024 नवंबर के प्रथम सप्ताह के दौरान न्यूनतम तापमान 19 से 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
एक सप्ताह का लग सकता है वक्त
मौसम विभाग के अनुसार 14 नवंबर से बिहार में पछुआ चलने लगेगी. जिस कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी बहुत गिरावट आने के आसार हैं. इसके प्रभाव से लोगों को सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का एहसास हो सकता है. सोमवार को बिहार का न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की उम्मीद है. पछुआ चलने के बाद ही तापमान में गिरावट आनी शुरू होगी. वर्तमान समय में पूरबा का प्रवाह जारी है.
लगातार बढ़ रहा है न्यूनतम तापमान
पिछले तीन वर्षों (2021 से 2023) से नवंबर के प्रथम सप्ताह के न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जबकि विभाग ने 2024 के नवंबर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के निदेशक सह वरिष्ठ वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि मजबूत पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने के कारण तापमान में गिरावट नहीं हो रही है. पर्वतीय इलाके में बर्फबारी होने के कारण मैदानी इलाकों में ठंड का प्रभाव बढ़ता है, लेकिन इन इलाकों में बर्फबारी नहीं हो रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.