पटना : बिहार में सोमवार को कमला बलान, बागमती, ललबेकिया, महानंदा और घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया. वहीं, कोसी और गंडक नदियों के जलस्तर में कमी आयी है. गंगा, पुनपुन और बूढ़ी गंडक नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. इधर, गंगा के जलस्तर में कई जगह बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.
जल संसाधन विभाग के अनुसार, कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर में खतरे के निशान से 85 सेंटीमीटर ऊपर और झंझारपुर रेल पुल के पास 1.75 मीटर ऊपर था. वहीं, बागमती नदी का जलस्तर ढेंग में खतरे के निशान से 70 सेंटीमीटर ऊपर, सोनाखान में 41 सेंटीमीटर, डूब्बाधार में 1.02 मीटर, कंसार में 44 सेंटीमीटर, कटौंझा में 3.37 मीटर, बेनीबाद में 79 सेंटीमीटर ऊपर था.
इसके साथ ही ललबेकिया नदी गोवाबारी में खतरे के निशान से 1.29 मीटर ऊपर दर्ज की गयी. महानंदा नदी तैयबपुर में खतरे के निशान से छह सेंटीमीटर ऊपर और ढंगाराघाट में खतरे के निशान से 1.15 मीटर ऊपर दर्ज की गयी. वहीं, घाघरा नदी का जलस्तर दरौली में खतरे के निशान से तीन सेंटीमीटर ऊपर दर्ज की गयी.
गंगा नदी के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी
गंगा नदी का जलस्तर बक्सर में रविवार को 53.50 मीटर था, इसमें छह सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गयी. सोमवार को गंगा का जलस्तर 53.44 मीटर दर्ज किया गया. पटना के दीघा घाट पर गंगा का जलस्तर रविवार को 47.94 मीटर था. इसमें 16 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. इसका जलस्तर बढ़ कर 48.10 मीटर हो गया. गांधी घाट पर जलस्तर रविवार को 47.01 मीटर था. इसमें 19 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. यह बढ़ कर 47.20 मीटर हो गया.
हाथीदह में जलस्तर 39.87 मीटर था, यह 24 सेंटीमीटर बढ़ कर 40.11 मीटर हो गया. मुंगेर में गंगा का जलस्तर 36.24 मीटर था, यह 24 सेंटीमीटर बढ़ कर 36.48 मीटर हो गया. भागलपुर में गंगा का जलस्तर रविवार को 31.16 मीटर था, इसमें 24 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई और 31.40 मीटर हो गया. कहलगांव में गंगा का जलस्तर 29.62 मीटर था, यहां 38 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई और जलस्तर बढ़ कर 30 मीटर हो गया.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान