“भीख में आज़ादी” वाले बयान पर पर भड़के यूजर, कहा- पैसों के लिए चड्ढी पहनने वाली कंगना आजादी पर सवाल उठा रही

अभिनेत्री कंगना रनौत के भारत 2014 में आजाद हुआ वाले बयान पर सियासी बवाल तेज हो गया है. इधर, सोशल मीडिया पर कंगना के चड्ढी पहने फोटो शेयर कर यूजर उससे पद्मश्री वापस करने की मांग कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2021 6:56 PM
an image

पटना. अभिनेत्री कंगना रनौत के भारत 2014 में आजाद हुआ वाले बयान पर सियासी बवाल तेज हो गया है. इधर, सोशल मीडिया पर कंगना के चड्ढी पहने फोटो सेयर कर यूजर उससे पद्मश्री वापस करने की मांग कर रहे हैं.

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने इस मामले में कंगना रनौत से पहले ही पद्मश्री वापस लेने और तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है. लालू प्रसाद की बेटी डॉ. रोहिणी आचार्य ने तीखा हमला किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है फर्जी झांसी की रानी देशद्रोही लगती है, तू सत्ता की दासी है.

देश को आजादी मिलने के अभिनेत्री कंगना रनोट के बयान पर अब लालू की बेटी डॉ. रोहिणी आचार्या ने बिना किसी के नाम लिए तंज कसते हुए दनादन कई ट्वीट किए हैं. डॉ. रोहिणी आचार्या ने अपने ट्वीट में कंगना रनोट पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि ‘शहीदों की जान जिसे भीख लगती है फर्जी झांसी की रानी तू देशद्रोही लगती है ‘

कंगना के बयान पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने तीन ट्वीट कर लिखा, “निंदनीय और पूरे देश को चौंकाने वाला. सुश्री कंगना रनौत का बयान महात्मा गांधी, पंडित नेहरू और सरदार पटेल जैसे साहसी स्वतंत्रता सेनानियों और सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद और कई अन्य क्रांतिकारियों के बलिदान का अपमान करता है”. “माननीय @rashtrapatibhvn को सुश्री रनौत को दिया गया पद्म पुरस्कार तुरंत वापस लेना चाहिए.

कंगना रनौत के बयान पर सोशल मीडिया पर यूजर काफी आक्रोशित हैं. वे उनके अश्लील फोटो शेयर कर पद्मश्री वापस लेने और तुरंत गिरफ्तार करने की मांग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version