कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का स्लीपर से लेकर एसी कोच तक कब्जा

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के बाद भी सफर में श्रद्धालुओं को सहुलियत नहीं मिलने वे नाराज दिख रहे थे. इसका कारण गंगा स्नान करने आये श्रद्धालु परेशानी के साथ-साथ सफर करने के लिए बेबस दिख रहे थे. कोई गेट पर लटकते हुए पटना से वापस लौटते दिख रहे थे तो कोई धक्का-मुक्की करते हुए स्लीपर कोचों में खड़े होकर यात्रा करते नजर आ रहे थे.

By RajeshKumar Ojha | November 16, 2024 9:55 AM
an image

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए पटना पहुंचे श्रद्धालुओं का असर ट्रेनों पर भी देखने को मिला. पटना जंक्शन पर गंगा स्नान के लिए आए लोगों की भीड़ की वजह से स्टेशन परिसर में पैर रखने तक जगह नहीं थी. पटना जंक्शन पर आने वाले यात्रियों में गया रूट से आने वालों की संख्या अधिक थी. इनमें खासकर महिला यात्रियों की संख्या अधिक थी. गंगा स्नान करने के बाद बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, गंगा दामोदर एक्सप्रेस, हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस, गया-पटना मेमू सवारी गाड़ी आदि ट्रेनों में लोग उमड़ पड़े. भीड़ पटना जंक्शन पर कुछ इस प्रकार से उमड़ पड़ी थी कि स्टेशन पर आपाधापी का माहौल रहा.

रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के बाद भी सफर में श्रद्धालुओं को सहुलियत नहीं मिलने से वे नाराज दिख रहे थे. इसके कारण गंगा स्नान करने आये श्रद्धालु परेशानी के साथ-साथ सफर करने के लिए बेबस दिख रहे थे. कोई गेट पर लटकते हुए पटना से वापस लौट रहे थे तो कोई धक्का-मुक्की करते हुए स्लीपर कोचों में खड़े होकर यात्रा करते नजर आए.

ये भी पढ़ें.. kartik purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

आलम यह था कि एक्सप्रेस व इंटरसिटी ट्रेनों के स्लीपर से लेकर एसी कोचों में भी गंगा स्नान कर लौट रहे लोगों का कब्जा था. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर रूकते ही ट्रेन में चढ़ने को लेकर यात्रियों के बीच धक्कामुक्की का नाजारा दिखा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version