पटना में इलाज करा रहा था कटिहार का कुख्यात अपराधी, अस्पताल पहुंची STF ने कारेलाल को दबोचा

Bihar News: कटिहार का कुख्यात अपराधी कारेलाल पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहा था. एसटीएफ वहीं पहुंच गयी. अस्पताल से ही कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया. उसे कटिहार पुलिस को सौंप दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 5, 2025 11:59 AM
feature

पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने छापेमारी की और कटिहार के कुख्यात अपराधी रणवीर यादव उर्फ कारेलाल को गिरफ्तार कर लिया. करवा नाम से भी उसे जाना जाता रहा है. कारेलाल कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के खेरिया में यादव टोली का रहने वाला है. कुरसेला प्रखंड के पूर्व प्रमुख का पति कारेलाल कई संगीन अपराध का आरोपी रहा है. वह पटना में छिपकर रह रहा था.

अस्पताल में इलाज करा रहा था कुख्यात, STF ने दबोचा

कारेलाल पटना के कंकड़बाग में एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहा था. एसटीएफ को इसकी भनक लग गयी. एसटीएफ अस्पताल पहुंच गयी. स्टाफ से पूछताछ की गयी और इलाज करा रहे कुख्यात कारेलाल की वहीं से गिरफ्तारी की गयी.

ALSO READ: बिहार चुनाव में पत्नी को टिकट दिलाने के चक्कर में था संजीव मुखिया, दो बड़ी पार्टियों से संपर्क में था पेपर लीक का मास्टरमाइंड

कटिहार का कुख्यात अपराधी है कारेलाल

कारेलाल की गिनती कटिहार के कुख्यात अपराधियों में होती है. वह गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से कई बार भिड़ चुका है. सूत्र बताते हैं कि उसपर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. 18 मार्च को कुरसेला थाना इलाके में जुलो यादव की हत्या हुई थी. इसके बाद वो भागकर पटना में छिपा था. एसटीएफ ने कारेलाल को गिरफ्तार करके कटिहार पुलिस को सौंप दिया.

डांसर की हत्या, मक्का कंपनी के अधिकारी का किया था अपहरण

कारेलाल अपराध की दुनियां में करीब 15 साल से सुर्खियों में रहा है. रंगरा थाना क्षेत्र के सधवा गांव में उसने आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान एक नर्तकी की गोली मारकर सबसे पहले हत्या की थी. इसके बाद कटिहार के कुरसेला में एक मक्का कंपनी के कामकाज को देखने वाले अधिकारी के अपहरण में भी उसका नाम आया था. ऐसे कई और मामलों में उसका नाम आया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version