खगड़िया-पूर्णिया के बीच फोरलेन होगी सड़क, भागलपुर-सहरसा समेत इन आठ जिलों को होगा बड़ा फायदा…

Bihar Road Project: खगड़िया-पूर्णिया के बीच सड़क फोरलेन बनेगी. इसे लेकर तैयारी चल रही है. डीपआर तैयार हो गया है. इस सड़क के फोरलेन बनने से आठ जिलों को सीधा फायदा मिलेगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 3, 2025 8:45 AM
an image

कृष्ण कुमार, पटना: बिहार के खगड़िया और पूर्णिया जिले के बीच सड़क फोरलेन बनना है. इस नेशनल हाइवे 31 को करीब 140 किलोमीटर तक दो लेन से फोरलेन बनाया जाना है. जिससे बेगूसराय, भागलपुर समेत 8 जिलों को सीधा फायदा मिलेगा. इसका डीपीआर बन चुका है. इसी साल सड़क निर्माण शुरू होने की भी संभावना है.

जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

खगड़िया-पूर्णिया फोरलेन बनाने में करीब 120 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करने की जरूरत होगी. इसके लिए बहुत जल्द ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. एनएच-31 के किनारे जमीन ली जाएगी. इसी साल एजेंसी का भी चयन कर लिया जाएगा और काम शुरू हो जाएगा, ऐसी संभावना है.

ALSO READ: अनिसाबाद-एम्स एलिवेटेड रोड 1000 करोड़ से बनेगा! जाम से मुक्ति देगी पटना की 9 किलोमीटर लंबी सड़क

आठ जिलों के लोगों को मिली सहूलियत

खगड़िया-पूर्णिया दो लेन वाली रोड जब फोरलेन हो जाएगी तो आठ जिलों के लोगों को यात्रा करने में बेहतर सुविधा होगी. बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार जिले के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा. सूत्र बताते हं कि बेगूसराय से खगड़िया तक सड़क का चौड़ीकरण पहले ही हो चुका है. अब खगड़िया से आगे पूर्णिया तक इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की मांग पूरी होने वाली है.

सड़क प्रोजेक्ट से जुड़ी अहम जानकारी

यह सड़क बरौनी से असम तक जाने वाली मुख्य सड़क है. इस सड़क पर गाड़ियों का लोड अधिक रहता है. जब सड़क फोरलेन बनेगी तो हादसों पर भी लगाम लगेगा और वाहनों की रफ्तार भी बढ़ेगी. सूत्र बताते हैं कि डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी कास्टा इंजीनियर्स प्रालि को दी गयी थी. सड़क किनारे एनएचएआइ की जमीन पहले से उपलब्ध है, लेकिन कुछ जमीन को उपलब्ध कराने की अभी भी जरूरत है. खगड़िया से पूर्णिया तक दो लेन को फोरलेन करने में करीब 890 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version