जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
खगड़िया-पूर्णिया फोरलेन बनाने में करीब 120 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करने की जरूरत होगी. इसके लिए बहुत जल्द ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. एनएच-31 के किनारे जमीन ली जाएगी. इसी साल एजेंसी का भी चयन कर लिया जाएगा और काम शुरू हो जाएगा, ऐसी संभावना है.
ALSO READ: अनिसाबाद-एम्स एलिवेटेड रोड 1000 करोड़ से बनेगा! जाम से मुक्ति देगी पटना की 9 किलोमीटर लंबी सड़क
आठ जिलों के लोगों को मिली सहूलियत
खगड़िया-पूर्णिया दो लेन वाली रोड जब फोरलेन हो जाएगी तो आठ जिलों के लोगों को यात्रा करने में बेहतर सुविधा होगी. बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार जिले के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा. सूत्र बताते हं कि बेगूसराय से खगड़िया तक सड़क का चौड़ीकरण पहले ही हो चुका है. अब खगड़िया से आगे पूर्णिया तक इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की मांग पूरी होने वाली है.
सड़क प्रोजेक्ट से जुड़ी अहम जानकारी
यह सड़क बरौनी से असम तक जाने वाली मुख्य सड़क है. इस सड़क पर गाड़ियों का लोड अधिक रहता है. जब सड़क फोरलेन बनेगी तो हादसों पर भी लगाम लगेगा और वाहनों की रफ्तार भी बढ़ेगी. सूत्र बताते हैं कि डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी कास्टा इंजीनियर्स प्रालि को दी गयी थी. सड़क किनारे एनएचएआइ की जमीन पहले से उपलब्ध है, लेकिन कुछ जमीन को उपलब्ध कराने की अभी भी जरूरत है. खगड़िया से पूर्णिया तक दो लेन को फोरलेन करने में करीब 890 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी.