खान सर ने BPSC मामले में पीएम मोदी से की हस्तक्षेप की मांग, कहा- बच्चों के गुस्से को नफरत में न बदलने दें…
BPSC Protest: BPSC परीक्षा पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री मोदी से भी इसमें हस्तक्षेप करने की मांग करते हैं. बच्चों के गुस्से को नफरत में न बदलने दें.'
By Anand Shekhar | February 17, 2025 6:27 PM
BPSC Protest: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) रद्द करने की मांग को लेकर पटना की सड़कों पर सोमवार को एक बार फिर से अभ्यर्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा. छात्राओं के साथ प्रदर्शन में पटना के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर और गुरु रहमान भी शामिल रहें. इस दौरान खान सर ने कहा कि हमने सबूत दे दिए हैं और सरकार को फिर से परीक्षा करानी होगी. हम प्रधानमंत्री मोदी से भी अनुरोध करते हैं कि वे इसमें हस्तक्षेप करें.
बच्चों के गुस्से को नफरत में न बदलने दें – खान सर
खान सर ने कहा, ‘सरकार को दोबारा परीक्षा करानी पड़ेगी, कहीं ये किसानों के सत्याग्रह जैसा न हो जाए, हम मोदी जी से भी अनुरोध करते हैं कि वो इसमें हस्तक्षेप करें क्योंकि उनकी भी यहां विश्वसनीयता है. आप भी डबल इंजन की सरकार लेकर घूम रहे हैं, अगर डबल इंजन की सरकार हमारी मांगें नहीं सुनेगी तो क्या फिर हॉर्न बजाने के लिए है. री एग्जाम ले लीजिए, छात्रों के गुस्से को नफरत में न बदलने दीजिए, उनमें गुस्सा है, री एग्जाम ले लीजिए फिर ये पलट जाएंगे और अपनी-अपनी जगह पर चले जाएंगे.’
कल दुगनी संख्या में आएंगे बच्चे -खान सर
खान सर ने आगे कहा, ‘हमारे पास सबूत है बहुत जगह पर प्रश्न पत्र बदले गए, कई जगहों पर ट्रेजरी से प्रश्न पत्र गायब हो गए. ये बच्चे आज जितनी संख्या में आए हैं, कल इससे दुगनी संख्या में आएंगे. जितनी जल्दी री एग्जाम करा देंगे बच्चे चले जाएंगे.’
कई महीने से चल रहा प्रदर्शन
बता दें कि बीपीएससी परीक्षा में धांधली के आरोपों को लेकर अभ्यर्थी पिछले कुछ महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि 13 दिसंबर को पटना के पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. उन्होंने इस मामले की जांच और फिर से परीक्षा कराने की मांग की है. इसी मांग को लेकर सोमवार को एक बार फिर से छात्रों का हुजूम मुसल्लहपुर हाट से गर्दानीबाग की ओर निकला था.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.