“हम खुद कंफ्यूज हैं” – खान सर
जब इस मुद्दे पर मीडिया ने खान सर से बात की तो उन्होंने कहा- “भैया, हम तो परेशान हो गए हैं. पता नहीं लोग किस-किस लड़की की फोटो मेरी पत्नी बताकर शेयर कर रहे हैं. कोई मुझे तस्वीर भेजकर पूछ रहा है- ये आपकी पत्नी हैं?” जब उनसे पूछा गया कि उनकी पत्नी कौन हैं और इस सस्पेंस से कब पर्दा उठेगा, तो उन्होंने कहा- “ऐसी कोई सस्पेंस की बात नहीं है. हमने सबसे पहले अपने बच्चों को बताया, क्योंकि वही हमारे अपने हैं.” खान सर ने यह भी कहा कि वे रिजल्ट के बाद बच्चों के साथ बैठकर खाना भी खा रहे हैं और शादी को लेकर सब कुछ बच्चों से साझा कर चुके हैं.
“मत पूछिए मेरी स्थिति”
जब पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी सवाल करती हैं कि इतनी लड़कियों के साथ तस्वीरें कैसे वायरल हो रही हैं, तो खान सर ने हंसते हुए कहा- “मत पूछिए मेरी स्थिति, मैं क्या जवाब दूं?”
परिवार भी आया सामने
इस समारोह के जरिए पहली बार खान सर का परिवार और रिश्तेदार मंच पर नजर आए. खान सर अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ मेहमानों का स्वागत करते दिखे. बता दें, उन्होंने अपनी शादी का खुलासा भी क्लास के दौरान मजेदार अंदाज में किया था. जब उन्होंने छात्रों को बताया कि “भारत-पाकिस्तान के युद्ध जैसे माहौल में मेरी शादी हुई.”
(सहयोगी सुमेधा की रिपोर्ट)
Also Read: खान सर की पत्नी का रियल नेम से लेकर निक नेम तक…, जानिए उनके बरे में सबकुछ