Khan Sir: ‘किस-किस को मेरी पत्नी बता देंगे? परेशान हो गए हैं…’, रिसेप्शन के बाद घूंघट पर खान सर का पहला रिएक्शन

Khan Sir: पटना के चर्चित टीचर खान सर की शादी के रिसेप्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी की पहचान को लेकर बवाल मच गया है. चेहरा न दिखने की वजह से कई फर्जी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिससे फैन्स के बीच जबरदस्त कन्फ्यूजन पैदा हो गया है. खान सर खुद भी इस अफवाह से परेशान हैं और मजेदार अंदाज में अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

By Abhinandan Pandey | June 6, 2025 2:20 PM
an image

Khan Sir: पटना के मशहूर शिक्षक खान सर की शादी के बाद हुए रिसेप्शन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. 2 जून को हुए रिसेप्शन में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं, लेकिन चर्चा का केंद्र बनीं उनकी पत्नी, जिनका चेहरा पूरे कार्यक्रम में किसी ने नहीं देखा. न तो उन्होंने घूंघट हटाया और न ही मीडिया में उनकी कोई तस्वीर सामने आई. इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो गईं, जिनमें अलग-अलग लड़कियों को खान सर की पत्नी बताकर पेश किया गया. इससे खान सर के फैंस भी काफी कंफ्यूज हो गए.

“हम खुद कंफ्यूज हैं” – खान सर

जब इस मुद्दे पर मीडिया ने खान सर से बात की तो उन्होंने कहा- “भैया, हम तो परेशान हो गए हैं. पता नहीं लोग किस-किस लड़की की फोटो मेरी पत्नी बताकर शेयर कर रहे हैं. कोई मुझे तस्वीर भेजकर पूछ रहा है- ये आपकी पत्नी हैं?” जब उनसे पूछा गया कि उनकी पत्नी कौन हैं और इस सस्पेंस से कब पर्दा उठेगा, तो उन्होंने कहा- “ऐसी कोई सस्पेंस की बात नहीं है. हमने सबसे पहले अपने बच्चों को बताया, क्योंकि वही हमारे अपने हैं.” खान सर ने यह भी कहा कि वे रिजल्ट के बाद बच्चों के साथ बैठकर खाना भी खा रहे हैं और शादी को लेकर सब कुछ बच्चों से साझा कर चुके हैं.

“मत पूछिए मेरी स्थिति”

जब पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी सवाल करती हैं कि इतनी लड़कियों के साथ तस्वीरें कैसे वायरल हो रही हैं, तो खान सर ने हंसते हुए कहा- “मत पूछिए मेरी स्थिति, मैं क्या जवाब दूं?”

परिवार भी आया सामने

इस समारोह के जरिए पहली बार खान सर का परिवार और रिश्तेदार मंच पर नजर आए. खान सर अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ मेहमानों का स्वागत करते दिखे. बता दें, उन्होंने अपनी शादी का खुलासा भी क्लास के दौरान मजेदार अंदाज में किया था. जब उन्होंने छात्रों को बताया कि “भारत-पाकिस्तान के युद्ध जैसे माहौल में मेरी शादी हुई.”

(सहयोगी सुमेधा की रिपोर्ट)

Also Read: खान सर की पत्नी का रियल नेम से लेकर निक नेम तक…, जानिए उनके बरे में सबकुछ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version