Khan Sir Wife: भाजपा विधायक ने घूंघट को बताया इस्लामिक सोच, बोले बचौल- खान सर को करना चाहिए पत्नी को प्रदर्शित

Khan Sir Wife : हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा,'जब लोगों को निमंत्रण दिया था, भोज खिलाए तो पत्नी को भी प्रदर्शित करना चाहिए था. उनके भी रूप और रंग को लोग देखते, लेकिन पत्नी को घूंघट में रखना, क्योंकि इस्लाम में औरत को कोई अधिकार तो है नहीं.'

By Ashish Jha | June 5, 2025 7:25 AM
an image

Khan Sir Wife: पटना. देश के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर की पत्नी के घूंघट मामले में भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने विवादित बयान दिया है. खान सर की पत्नी की घूंघट को लेकर जारी बहस के बीच मिथिला क्षेत्र से आनेवाले बीजेपी के विधायक ने घूंघट को सांप्रदायिक बता दिया है और हिंदू संस्कृति के खिलाफ बताया है. बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि खान सर ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में पत्नी को घूंघट में रखा, जबकि लोग उनकी पत्नी को देखना चाहते थे. यह खान सर की इस्लामिक सोच को जाहिर करता है. इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने खान सर पर पढ़ाई के नाम पर ठगी का भी आरोप लगाया है.

सबके सामने करना चाहिए पत्नी को प्रदर्शित

मीडिया से बातचीत में हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा, ‘उन्हें (खान सर) शादी की शुभकामना है. वो पढ़े-लिखे लोग हैं. वो लोगों को पढ़ाते हैं, छात्रों में ज्ञान बांटते हैं, लेकिन उनका जो धार्मिक सोच है वो उस समारोह में स्पष्ट दिखता था कि किस तरह पत्नी को घूंघट में रखा गया था. जब लोगों को निमंत्रण दिया था, भोज खिलाए तो पत्नी को भी प्रदर्शित करना चाहिए था. उनके भी रूप और रंग को लोग देखते, लेकिन पत्नी को घूंघट में रखना, क्योंकि इस्लाम में औरत को कोई अधिकार तो है नहीं. इसलिए उनकी इस्लामिक सोच वहां प्रकट हो गई. बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, डींगे हांकते हैं और लोगों को ठगते भी हैं पढ़ाई के नाम पर, गुमराह भी करते हैं. राजनीतिक तौर से भी बयानबाजी करते हैं. उनका सोच झलकता है उसी शादी में.

पत्नी के बारे में करना चाहिए था खुलासा

बीजेपी विधायक यहीं नहीं रूके. उन्होंने कहा, ‘आधुनिक भारत में अगर आप रिसेप्शन करते हैं, भोज खिलाते हैं तो लोग जाते हैं. यह लोग परिवार और पत्नी को भी देखते हैं. उनका जो सोच है, वो जिस तरह से बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और उनका जो धर्म है वो दिख गया कि किस तरह उनके समाज में महिलाओं का क्या स्थान है. रिसेप्शन में पत्नी का मुंह ढके हुए हैं ये क्या जागरुकता है? वो यहीं सोच बच्चों को भी देते होंगे. वो पर्दा प्रथा का सोच बच्चों को देते होंगे.’ हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, कई लोग उनको जानते हैं. इसलिए शादी कहां किए, किस लड़की से किए यह सबकुछ उनको जारी करना चाहिए था. पत्नी कहां की हैं, क्या करती हैं, वो अपनी पत्नी को अभी भी पूरा अधिकार नहीं दे रहे हैं तो वो लोगों को क्या पढ़ाएंगे?’ बीजेपी विधायक ने कहा कि लगता है कि वो अपनी पत्नी की पहचान छिपा रहे हैं.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version