बिहार में पहली बार ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ का आज होगा आगाज, 8500 खिलाड़ी दिखाएंगे दम, देखें पूरा शेड्यूल

Khelo India Youth Games 2025: बिहार में आज से ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ का भव्य आगाज हो रहा है. पहली बार इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहे बिहार के पांच जिलों में 8500 से अधिक खिलाड़ी 28 खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. उद्घाटन समारोह पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित होगा.

By Abhinandan Pandey | May 4, 2025 7:49 AM
an image

Khelo India Youth Games 2025: बिहार में पहली बार खेलों का सबसे बड़ा आयोजन ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ आज से शुरू होने जा रहा है. इस ऐतिहासिक खेल आयोजन में देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से 8500 से ज्यादा युवा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. कुल 28 खेलों में 2435 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा होगी. इस आयोजन को लेकर राज्य में उत्सव जैसा माहौल है, और यह 15 मई तक चलेगा.

बिहार को मिली इस ऐतिहासिक जिम्मेदारी के तहत पटना, गया, भागलपुर, बेगूसराय और राजगीर में खेलों का आयोजन होगा, जबकि शूटिंग, ट्रैक साइकलिंग और जिमनास्टिक प्रतियोगिताएं दिल्ली में कराई जाएंगी. खिलाड़ियों के साथ 1500 प्रशिक्षक और तकनीकी अधिकारी भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे.

पंकज त्रिपाठी और मैथिली ठाकुर करेंगे प्रस्तुति

आज शाम 6:30 बजे पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन समारोह होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से वीडियो संदेश के जरिए इस आयोजन को संबोधित करेंगे.

समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा निखिल खड्से, और राज्य के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता की उपस्थिति रहेगी.

समारोह की शोभा बढ़ाएंगे बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी, जो अपनी आवाज में बिहार की गौरव गाथा सुनाएंगे. वहीं, लोक गायिका मैथिली ठाकुर और ए.आर. रहमान कॉलेज के छात्र अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मंच को जीवंत करेंगे. इसके साथ ही वाराणसी से आए पंडित गंगा आरती का आयोजन भी करेंगे.

1600 कलाकार, 600 स्कूल विद्यार्थी और 200 एनसीसी कैडेट देंगे प्रस्तुति

समारोह में कुल 1600 कलाकार हिस्सा लेंगे, जिसमें 600 स्कूली विद्यार्थी और 200 एनसीसी कैडेट शामिल हैं. कार्यक्रम की शुरुआत बिहार की देवी शक्तियों की आरती और गंगा आरती से होगी. मंच पर देवी मुंडेश्वरी, मंगला गौरी, मां गंगा और सीता का प्रतीकात्मक रूप दिखाया जाएगा.

बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘बार एक्ट’, ‘स्पोर्ट्स एक्ट’ और ‘योजना एक्ट’ बिहार के गौरवशाली इतिहास, खेलों में हो रही प्रगति और सरकारी योजनाओं की झलक दर्शकों को देंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 न सिर्फ बिहार के खेल इतिहास में नया अध्याय जोड़ रहा है, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक विरासत को भी राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित कर रहा है.

पटना का शेड्यूल

एथलेटिक्स- पाटलिपुत्र खेल परिसर

एथलेटिक्स ग्रांउड– 12 मई से 14 मई रग्बी

एथलेटिक्स ग्रांउड– 6 मई से 9मई वालीबॉल

इंडोर स्टेडियम- 4 मई से 8 मई बास्केटबॉल

इंडोर स्टेडियम-10 मई से 15 मई टेनिस

IAS भवन– 10 मई से 14 मई कुश्ती

ज्ञान भवन-11 मई से 15 मई जूडो

ज्ञान भवन– 5 मई से 8 मई साइकिलिंग (रोड)

मरीन ड्राइव–13 और 14 मई सेपकटाकरा

Also Read: BPL 2025: IPL की तर्ज पर बिहार में शुरू होगा BPL, छक्कों की बरसात करते नजर आएंगे वैभव सूर्यवंशी!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version