खेसारी लाल यादव हाथ में मुर्गी लिए पूनम दुबे के साथ कर रहे रोमांस, यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस पूनम दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों अपने के गाने पर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में खेसारी ने अपने हाथ में एक मुर्गी पकड़ी हुई है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2022 9:53 PM
an image

भोजपुरी अभिनेत्री पूनम दुबे अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज डालती रहती हैं. उनके पोस्ट को फैंस भी खूब पसंद करते हैं. अब हाल ही में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. अगर खेसारी की बात करें तो उनकें लगभग सभी वीडियो और गाने लोगों के बीच खूब लोकप्रिय होते हैं.

खेसारी और पूनम का वीडियो वायरल 

सोशल मीडिया पर अब खेसारी और पूनम का नया वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों इस वीडियो में काफी रोमांटिक डांस करते दिख रहे हैं. लेकिन इस वीडियो के चर्चा में होने का कारण रोमांस नहीं बल्कि खेसारी ने अपने हाथ में जो पकड़ रखा है वो बना हुआ है. दरअसल खेसारी और पूनम अपने फिल्म के गाने ‘दढ़िया बढ़िया लागेला’ पर डांस कर रहे हैं. पूनम खेसारी के साथ बांहों में बांहें डाले डांस कर रही हैं और खेसारी ने अपने हाथ में एक मुर्गी को अनुचित तरीके से पकड़ रखा है.


लोगों ने कहा पेटा को बुलाओ 

अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कमेंट सेक्शन में लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने पहुंच गए. कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ PETA को बुलाने की बात कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई बेचारे मुर्गे को तो छोड़ दो, तुम कसाई हो या अभिनेता, वो जिंदा भी या मार गया. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस वीडियो का पेटा वालों को पता चला तो दंड भी हो सकता है. एक और यूजर ने सवाल करते हुए यह भी लिखा कि आखिर इस गीत में इस मुर्गे का क्या काम था मैम.

लोगों को पसंद आ रही दोनों की जोड़ी 

हालांकि कई लोगों द्वारा इस वीडियो में खेसारी लाल यादव और पूनम दुबे की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. कई लोग दोनों की जोड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोगों ने कमेन्ट में लिखा कि आप दोनों की जओफड़ी खूब हिट है. तो कुछ ने लिखा कि अब जा कर खेसारी को उनके टाइप की हीरोइन मिली है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version