पटना : होली आते ही होली के गाने लोगों के जुबान पर आ जाते हैं, चाहे वह नये हो या पुराने. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के एक पुराना होली वीडियो सॉन्ग को यूट्यूब पर काफी बार देखा जा रहा है. खेसारी लाल यादव का कोई भी गाना रिलीज होते ही धूम मचाने से नही चूकता.जहां होली के कई नए गाने पसंद किये जा रहे हैं वहीं खेसारी लाल यादव के एक पुराने वीडियो सॉन्ग को भी यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है.खेसारी लाल यादव के इस वीडियो सॉन्ग का नाम “दरोगा जी छोड़ दी” है.जो लोगों को होली में काफी पसंद आ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें