अगर यह भोजपुरी गायक दिल्ली के सीएम बनते हैं तो गर्व होगा, खेसारी लाल यादव का बड़ा बयान

Delhi CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद चर्चा इस बात की हो रही है कि अब सीएम कौन बनेगा. इसी बीच खेसारी लाल यादव ने कहा है कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी अगर मुख्यमंत्री बनते हैं तो बिहारियों के लिए गर्व की बात होगी.

By Paritosh Shahi | February 10, 2025 4:00 PM
an image

Delhi CM: भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में किसे मुख्यमंत्री बनाएगी इसे लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. फिलहाल रेस में प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का नाम सबसे आगे लग रहा है जिन्होंने अरविंद केजरीवाल को हराया है. इसी बीच भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने दिल्ली सीएम को लेकर बड़ा बयान दिया है.

खेसारी लाल बोले- बिहारियों के लिए गर्व की बात होगी

खेसारी लाल यादव से जब पत्रकारों ने पूछा कि मनोज तिवारी का नाम दिल्ली सीएम के रेस में आगे चल रहा है. इस पर आप क्या कहेंगे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर मनोज भैया दिल्ली के मुख्यमंत्री बनते हैं तो इससे खुशी की बात क्या होगी. सभी बिहारियों को इस पर गर्व होगा. भोजपुरी भाषा का एक गायक अगर सीएम बनेगा तो हम और भी ज्यादा खुश होंगे.

हम भी आगे सीएम बनने का सोचेंगे- खेसारी

खेसारी लाल यादव ने आगे मजाकिया लहजे में कहा कि इससे भोजपुरी भाषा का मान बढ़ेगा. और आगे हम भी सोचेंगे कि सीएम बन सकते हैं. क्योंकि मनोज भैया ने हमेशा हमलोगों के लिए रास्ता बनाया है. एक कलाकार अगर सीएम बनेगा तो कलाकार जाति के लोग और खुश होंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पीएम के लौटने के बाद हो सकता है ऐलान

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के अनुसार दिल्ली में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी 12 से 13 फरवरी तक अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से होनी है. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है, जबकि आप को 22 सीटें मिली हैं. कांग्रेस का लगातार तीसरी बार खाता नहीं खुला है.

इसे भी पढ़ें: पवन सिंह ने चुनावी हार को लेकर दिया बयान, कहा- ‘पवनवा हारा नहीं है’, औरंगाबाद में गरजे पावर स्टार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version