Delhi CM: भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में किसे मुख्यमंत्री बनाएगी इसे लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. फिलहाल रेस में प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का नाम सबसे आगे लग रहा है जिन्होंने अरविंद केजरीवाल को हराया है. इसी बीच भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने दिल्ली सीएम को लेकर बड़ा बयान दिया है.
खेसारी लाल बोले- बिहारियों के लिए गर्व की बात होगी
खेसारी लाल यादव से जब पत्रकारों ने पूछा कि मनोज तिवारी का नाम दिल्ली सीएम के रेस में आगे चल रहा है. इस पर आप क्या कहेंगे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर मनोज भैया दिल्ली के मुख्यमंत्री बनते हैं तो इससे खुशी की बात क्या होगी. सभी बिहारियों को इस पर गर्व होगा. भोजपुरी भाषा का एक गायक अगर सीएम बनेगा तो हम और भी ज्यादा खुश होंगे.
हम भी आगे सीएम बनने का सोचेंगे- खेसारी
खेसारी लाल यादव ने आगे मजाकिया लहजे में कहा कि इससे भोजपुरी भाषा का मान बढ़ेगा. और आगे हम भी सोचेंगे कि सीएम बन सकते हैं. क्योंकि मनोज भैया ने हमेशा हमलोगों के लिए रास्ता बनाया है. एक कलाकार अगर सीएम बनेगा तो कलाकार जाति के लोग और खुश होंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
पीएम के लौटने के बाद हो सकता है ऐलान
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के अनुसार दिल्ली में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी 12 से 13 फरवरी तक अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से होनी है. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है, जबकि आप को 22 सीटें मिली हैं. कांग्रेस का लगातार तीसरी बार खाता नहीं खुला है.
इसे भी पढ़ें: पवन सिंह ने चुनावी हार को लेकर दिया बयान, कहा- ‘पवनवा हारा नहीं है’, औरंगाबाद में गरजे पावर स्टार
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान