किलकारी : चक धूम धूम समर कैंप में बच्चों ने गीत और संगीत का किया अभ्यास

किलकारी बिहार बाल भवन, पटना में आयोजित चक धूम धूम समर कैंप में मंगलवार को बच्चों के लिए रचनात्मक ऊर्जा और उत्साह से भरपूर रहा.

By JUHI SMITA | June 17, 2025 9:04 PM
an image

संवाददाता, पटना किलकारी बिहार बाल भवन, पटना में आयोजित चक धूम धूम समर कैंप में मंगलवार को बच्चों के लिए रचनात्मक ऊर्जा और उत्साह से भरपूर रहा. विभिन्न कलात्मक, शैक्षणिक और खेल गतिविधियों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिला. सुबह के सत्र में 50 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. समापन समारोह के लिए मैशअप संगीत का अभ्यास किया गया, और बच्चों ने फूलों से नित हंसना सीखो गीत को लाइव संगीत के साथ सीखा. दोपहर में, 14 से 21 जून तक चलने वाली असमिया लोकगीत कार्यशाला में गुवाहाटी, असम से आये विशेषज्ञ दीपक मुदय कुमार कांठा ने बच्चों को कृष्ण लीला गीत, असमिया होली गीत, गुरु वंदना, बीहू और गोबाल परिया दोगाना जैसी पारंपरिक शैलियों का प्रशिक्षण दिया. संगीत इंस्ट्रुमेंटल वर्ग में, श्री राकेश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में बच्चों ने हवाईयन गिटार पर पहाड़ी धुन का अभ्यास किया. नृत्य कार्यशाला में, प्रसिद्ध नृत्य निर्देशक देवब्रत बनर्जी ने बच्चों को उदय शंकर नृत्य शैली में बुद्ध कथा बैले का अभ्यास करवाया. चित्रकला कार्यशाला में कुल 70 बच्चों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. विशेषज्ञ शैलेष्टि के मार्गदर्शन में बच्चों ने लिप्पन आर्ट सीखा, जिसमें वरिष्ठ बच्चों ने एमडीएफ बोर्ड पर और नए बच्चों ने ब्लैक पेपर पर डिजाइन बनाना सीखा. बच्चों ने सिक्की आर्ट के साथ-साथ सूखे पत्तों से आकर्षक पेपर वेट बनाना भी सीखा. विज्ञान कार्यशाला में बच्चों ने कम लागत में मॉडल बनाने, रोबोटिक्स, जल की पहचान, किचन केमिस्ट्री और पक्षियों के साथ संवाद जैसी रोचक गतिविधियों में भाग लिया. उन्होंने बेसिन में जल संरक्षण और धुएं का डिटेक्टर जैसी समस्याओं पर आधारित मॉडल भी बनाया. भोपाल से आयी विशेषज्ञ सुधा दुबे ने बच्चों को कहानी, कविता, नौटंकी और आलेख लेखन की बारीकियां सिखायीं. खेल वर्ग में, बच्चे बॉल-बैडमिंटन की एडवांस तकनीक सीख रहे हैं. आंध्र प्रदेश से आए विशेषज्ञ मोहन रावकोडी द्वारा 9 से 18 जून तक यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त, शतरंज, स्केटिंग और बैडमिंटन की नियमित कक्षाएं भी चल रही हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version