पटना पहुंचे कृष्णा अल्लावरू, जानिए महागठबंधन की बैठक में क्या होगा खास?

Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन की चौथी बैठक 18 मई को पटना में होने जा रही है. कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने इस बैठक को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि इसमें 243 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा और सभी पार्टियों का साझा निर्णय होगा.

By Anshuman Parashar | May 8, 2025 2:00 PM
an image

Bihar Politics: बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए आगामी 18 मई को इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक की जानकारी दी. इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अहम रणनीतियों पर चर्चा होगी.

बैठक में क्या होगा?

कृष्णा अल्लावरु ने बताया कि इस बैठक में गठबंधन के सदस्य दलों के बीच चुनावी रणनीति पर गहरी चर्चा की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि 243 सीटों पर इंडिया गठबंधन संयुक्त रूप से चुनाव लड़ेगा और कोई भी पार्टी अकेले चुनाव नहीं लड़ेगी.

महागठबंधन की बैठक में शामिल होंगे जिला स्तर के नेता

अल्लावरु ने यह भी कहा कि 18 मई को होने वाली बैठक में महागठबंधन के छह प्रमुख दलों के जिला स्तर के नेता शामिल होंगे. इन दलों में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई माले और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) शामिल हैं। यह बैठक जिला स्तर पर बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से की जा रही है.

Also Read: बिना नंबर प्लेट की काली थार और विदेशी हथियारों का जखीरा! पुलिस ने बड़ी साजिश का ऐसे किया खुलासा

रणनीतियों पर चर्चा और वाम दलों का बंद

महागठबंधन की बैठक में आगामी 20 मई को वाम दलों द्वारा प्रस्तावित बंद को लेकर भी रणनीति तय की जाएगी. यह बैठक गठबंधन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगी, ताकि जमीनी स्तर पर चुनावी गतिविधियों को सही दिशा में बढ़ाया जा सके. कृष्णा अल्लावरु ने बैठक के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह महागठबंधन के लिए एक मजबूत कदम साबित होगा, जिससे विधानसभा चुनाव की तैयारी और भी सशक्त होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version