पटना-दानापुर जंक्शन से चलेंगी आठ जोड़ी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, जानें सफर से पहले टाइम-टेबल

Kumbh Mela Special Train: पटना-दानापुर जंक्शन समेत जोन के अलग-अलग मंडलों के स्टेशनों से आठ जोड़ी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. आइए जानते है कि कौनी सी ट्रेन कब चलेंगी.

By Radheshyam Kushwaha | February 5, 2025 5:09 AM
an image

Kumbh Mela Special Train: पटना से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे की ओर से आठ जोड़ी और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेनें पटना जंक्शन के अलावा जोन के अलग-अलग मंडलों के स्टेशनों से चलेंगी. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी.

कौनी सी ट्रेन कब चलेंगी

  • 04494 आनंद विहार-पटना कुंभ मेला स्पेशल : 06 फरवरी को आनंद विहार से 23:55 बजे खुलकर अगले दिन 10:30 बजे प्रयागराज रुकते हुए 18:15 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में 04493 पटना-आनंद विहार कुंभ मेला स्पेशल 07 फरवरी को पटना जंक्शन से 20:00 बजे खुल कर अगले दिन 02:10 बजे प्रयागराज रुकते हुए अगले दिन 14:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
  • 01201 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल : 05 फरवरी को नागपुर से 12:00 बजे खुल कर अगले दिन 05.10 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए 11:50 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में 01202 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल 06 फरवरी को दानापुर से 14:30 बजे खुल कर 21:25 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए अगले दिन 11:40 बजे नागपुर पहुंचेगी.
  • 01203 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल : 08 फरवरी को नागपुर से 15:00 बजे खुल कर अगले दिन 06:20 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए 13:00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में 01204 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी को दानापुर से 14:30 बजे खुल कर 21.25 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए अगले दिन 11:40 बजे नागपुर पहुंचेगी.
  • 05614 गुवाहाटी-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल : 05 फरवरी को गुवाहाटी से 09:30 बजे खुल कर अगले दिन 12.45 बजे प्रयागराज रुकते हुए 19.00 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी में 05613 टुंडला-गुवाहाटी कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी को टुंडला से 21:40 बजे खुलकर अगले दिन 06.25 बजे प्रयागराज रुकते हुए 11 फरवरी को 12:10 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी.
  • 05715 टुंडला-कटिहार कुंभ मेला स्पेशल : 06 फरवरी को टुंडला से 21:40 बजे खुल कर अगले दिन 06:25 बजे प्रयागराज रुकते हुए 07 फरवरी को 22:30 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में 05716 कटिहार-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी को कटिहार से 22:00 बजे खुल कर अगले दिन 12.45 बजे प्रयागराज रुकते हुए 19:00 बजे टुंडला पहुंचेगी.

Also Read: Bihar Crime: संबंध नहीं बनने पर देता था वीडियो वायरल करने की धमकी, प्रेमी से परेशान विवाहिता ने दी जान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version