फतुहा. थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुरा पठान टोली में एक शिक्षक के बंद घर से चोरों ने दरवाजा का ताला तोड़कर चार लाख का सोने का जेवरात व 50 हजार नकद चोरी कर लिया. गृहस्वामी अनिल कुमार जो कि वैशाली जिले के राघोपुर में शिक्षक व उनका वहां पैतृक घर भी है. गृहस्वामी शुक्रवार को फतुहा स्थित रायपुरा पठान टोली घर को बंद कर घर में असाढ़ी पूजा कराने सभी परिवार के साथ राघोपुर घर चले गये थे. शनिवार को जब वह फतुहा पहुंचे तो पाया की घर के दरवाजे का ताला टूटा है, अंदर गोदरेज में रखा करीब चार लाख का सोने का जेवरात व पचास हजार रुपया नकद गायब थे. इसकी सूचना फतुहा थाना को दी.
संबंधित खबर
और खबरें