आडवाणी को गिरफ्तार करने से मना कर दिया था ये IAS अफसर
लालू यादव ने धनबाद के उस समय के उपायुक्त अफजल अमानुल्लाह को निर्देश दिया कि वो आडवाणी को वहीं गिरफ्तार कर लें. लेकिन आईएएस अधिकारी अमानुल्लाह ने एकदम ऐन वक्त पर ऐसा करने से इनकार कर दिया. फिर लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा 22 को पटना पहुंच गया. लाल कृष्ण आडवाणी ने गांधी मैदान में राम भक्तों की भारी भीड़ को संबोधित किया. इसके बाद वह 22 की रात में समस्तीपुर पहुंच गए. आडवाणी समस्तीपुर के गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे. 23 अक्टूबर की सुबह रथयात्रा निकालने से पहले ही समस्तीपुर के बतौर विशेष डीएम आरके सिंह ने लालू यादव के आदेश पर आडवाणी को गिरफ्तार कर लिया.
लालू यादव ने क्यों करवाया लाल कृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार
आडवाणी की रथयात्रा के दौरान लालू प्रसाद उनके खिलाफ अभियान में लग गए थे. समस्तीपुर में जिस समय लाल कृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार किया गया, उससे पहले राज्य में फोन सेवा ठप कर दिया गया. इसके साथ ही हेलीकॉप्टर से आडवाणी जी को तुरंत वहां से लेकर दुमका जिला के मसानजोर में पहुंचा दिया गया. लालू यादव अपनी आत्मकथा में लिखते हैं कि आडवाणी जी ने कहा था, ‘देखता हूं, कौन माई का दूध पिया है, जो मेरी रथयात्रा रोकेगा’. मैंने नहले पर दहला मारा, ‘मैंने मां और भैंस, दोनों का दूध पिया है… आइए बिहार में, बताता हूं’
Also Read: Lal Krishna Advani: जब राम रथयात्रा के दौरान समस्तीपुर में रात 1:30 बजे गिरफ्तार हुए थे आडवाणी, जानिए पूरी कहानी
आडवाणी की गिरफ्तारी के बाद अल्पसंख्यकों के चहेते बन गए लालू यादव
लाल कृष्ण आडवाणी की गिरफ्तारी के बाद तो लालू प्रसाद अल्पसंख्यकों के चहेते बन कर उभरे. लालू प्रसाद ने 21 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में सांप्रदायिकता विरोधी रैली में कहा, ‘कृष्ण के इतिहास को दबाने के लिए ही आडवाणी राम को सामने ला रहे हैं.’ लालू यादव यह प्रदर्शित करना चाहते थे कि उन्होंने ‘सांप्रदायिक आडवाणी’ के रथ को बिहार में घुसने भी नहीं दिया. इस तरह आडवाणी की राम रथयात्रा के विरोध के बहाने लालू प्रसाद अल्पसंख्यक के साथ-साथ अपने यादव वोट बैंक को भी मजबूत बनाने में सफल भी हुए.
आडवाणी को गिरफ्तार करने वाले AIS अफसर BJP सरकार में बने मंत्री
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जब 1999 में केंद्र में अटल सरकार बनी तो आडवाणी को गृह मंत्री का पद मिला था. इस दौरान एलके आडवाणी ने आरके सिंह को उनके साहस व स्वच्छ छवि को देखते हुए गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त कर लिया था. इसके बाद साल 2014 के केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में आरके सिंह को मंत्री पद दिया गया. बतादें कि आरा से 2014 में चुनाव जीतने के बाद दिल्ली पहुंचे आरके सिंह को मोदी सरकार ने केंद्र सरकार में मंत्री बनाया था.