डिजिटल वार में लालू-भाजपा ने किया एक- दूसरे पर प्रहार

चुनाव के पहले बिहार में राजनीतिक दलों के बीच डिजिटल वार शुरू हो गया है.इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेस का सहारा लेकर प्रतिदिन विरोधियों पर नये हमले किये जा रहे हैं.

By RAKESH RANJAN | July 15, 2025 1:27 AM
an image

संवाददाता,पटना

चुनाव के पहले बिहार में राजनीतिक दलों के बीच डिजिटल वार शुरू हो गया है.इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेस का सहारा लेकर प्रतिदिन विरोधियों पर नये हमले किये जा रहे हैं. अपने शासनकाल में आइटी को आइटी-वाइटी क्या होता का जुमला कहने वाले लालू प्रसाद ने एक बार फिर डिजिटल तरीके से एनडीए पर हमला बोला है.लालू ने दो जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डिलीवरी ब्वाॅय बताकर डिजिटल सियासी खेल शुरू किया था. अब यह एआइ के आधार पर तस्वीरों के सहारे प्रहार होने लगा है. लालू प्रसाद ने एक पोस्टर जारी किया, जिसमें नीतीश कुमार के हाथ में दिये पंपलेट में: लूट, हत्या, चोरी, डकैती और भ्रष्टाचार तथा पीएम मोदी के हाथ में केंद्र की सत्ता बचा रहे हैं, बिहार को सता रहे हैं का पर्चा डाला गया है.

लालू के चेहरे वाला एआइ की तसवीर भी हुई साझा : लालू प्रसाद के सोशल मीडिया हैडंल से एआइ आधारित उनके चेहरे से मिलता9 जुलाता एक तस्वीर जारी की गयी है. इसमें लालू प्रसाद की तरह दिखने वाला व्यक्ति उनकी ही आवाज में उनकी वैचारिक छवि को उभारते हुए कहता है,जहां समानता और न्याय नहीं होता, वहां लोकतंत्र फूल-फल नहीं सकता.सत्ता पर नियंत्रण नहीं होता और न्याय कुछ चुनिंदा लोगों के लिए आरक्षित रहता है.

वीडियो में चरवाहा विद्यालय की चर्चा करते हुए लालू की छवि को गांव-गरीब, दलित-पिछड़ा समाज के मसीहा के तौर पर पेश किया गया है.

भाजपा ने सरकार की राेजगार और नौकरी की घोषणाओं के सहारे लालू परिवार को घेरा : इधर, भाजपा ने साेमवार को पोस्टर जारी किया. इसमें जारी तीन लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के अलावा तेजस्वी यादव के बीच आपसी संवाद दिखाया गया है. पहले पोस्टर में नवंबर 2025 की सूचना प्रश्नचिन्ह देते हुए पोस्टर लगी है. इसमें लिखा गया है कि राघोपुर से तेजस्वी चुनाव ….. इस पोस्टर में लालू और राबड़ी उदास चेहरे लिये तेजस्वी से कह रहे हैं, हम लोगों को 11 सौ रुपये पेंशन भी मिलती है, तुम क्या करोगे. दूसरे पोस्टर में एनडीए जाॅब डेस्क दर्शाया गया है, जिसमें एक करोड़ नौकरी, मेडल लाओ -नौकरी पाओ और स्टार्टअप के बारे में जानकारी दी गयी है. तेजस्वी इसमें कह रहे हैं कि हमको तो डिग्री भी नहीं है, कैश मिलेगा. तीसरे पोस्टर में नियोजन केंद्र का चित्रण किया गया है. इसमें मेडल लाओ-नौकरी पाओ की सूचना को लेकर युवाओं की कतार लगी है. इसमें तेजस्वी कतार में खड़े होकर कह रहे हैं कि हमारे पास तो डिग्री भी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version