संवाददाता,पटना राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपना 78 वां जन्म दिन परिवार और कार्यकर्ताओं के बीच पूरी खुशियों के बीच मनाया. सुबह अपने बंगले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ एक खास अंदाज में तलवार से केक काटे. लालू प्रसाद ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपने जन्मदिन पर गरीबों के बीच जाकर काम करने के संदेश दिये. छोटे बेटे तेजस्वी यादव उनके जन्म दिन पर पटना से बाहर रहे. वहीं बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इस मौके पर भी राबड़ी आवास नहीं पहुंचे. हालांकि उन्हों इंग्लिश में ट्वीट कर अपने पिता को जन्म दिन की बधाई दी. संसद में विरोधी दल के नेता राहुल गांधी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन और उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित तमाम नेताओं ने उन्हें जन्म दिन की शुभकामनाएं दी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें