संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को एक बार फिर कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वे बिहार की राजनीति के गब्बर सिंह हैं. उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में जिस भय का वातावरण बना, उसकी छाया आज भी लोगों के मन में मौजूद है. लालू प्रसाद के रहते लोग हमेशा डरते रहेंगे कि वे फिर से सत्ता में न लौट आएं.पटना में अपने सरकारी आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद इस बात को लेकर बेहद तनाव में हैं कि बिहार में कैसे एनडीए आगे बढ़ रहा है, जबकि महागठबंधन की पकड़ लगातार कमजोर पड़ती जा रही है. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेज़ी से विकास कर रहा है. जो लोग विकास को नकारते हैं, उन्हें पटना एयरपोर्ट, गंगा पथ और अन्य परियोजनाएं देखनी चाहिए. तेजस्वी यादव द्वारा सरकार पर विकास योजनाओं की नकल करने के आरोपों पर पलटवार करते हुए सम्राट ने कहा कि लालू-राबड़ी राज में महज 12 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलती थी, आज यह संख्या एक करोड़ के पार है.
संबंधित खबर
और खबरें