Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल के बीच सामने आयी ये तस्वीर, राजनीतिक तापमान बढ़ा

Bihar Politics नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव का फोटो सामने आने के बाद बिहार में सियासी हलचलें तेज हो गई हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का यह फोटो अब सोशल मीडिया पर भी बड़ी तेजी से शेयर हो रहा है

By RajeshKumar Ojha | January 2, 2025 10:11 PM
feature

Bihar Politics बिहार में राजनीतिक अटकलों के बीच सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की एक तस्वीर बड़ी तेजी से शेयर किए जा रहे हैं. दरअसल, यह तस्वीर राजभवन की है.आरिफ मोहम्मद खान का गुरुवार को बिहार के 42वें गवर्नर के रुप में शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आमने सामने हुए. दोनों के आमने सामने होने पर तेजस्वी यादव ने चाचा नीतीश कुमार कुमार को प्रणाम किया. इसके बाद नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी यादव का हाल- चाल पूछा. दोनों की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से शेयर हो रहे हैं. इस फोटो के सामने आने के बाद बिहार का राजनीतिक तापमान भी बढ़ गया है.

लालू प्रसाद ने दिया नीतीश को ऑफर

इस तस्वीर से पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार की सुबह में नीतीश कुमार को ऑफर देकर बिहार का सियासी तापमान बढ़ा दिया था. लालू प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऑफर देते हुए कहा था कि नीतीश कुमार के लिए हमारे घर के दरवाजे खुले हैं. वे अगर आते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार साथ में आएं, हम सभी लोग मिलकर काम करें.लालू ने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे ही हमेशा भाग जाते हैं, हम माफ कर देंगे. हालांकि तेजस्वी यादव लालू प्रसाद के ऑफर पर कुछ भी साफ नहीं कहा और न ही इसका खंडन ही किया है.

नए साल में बिहार में नई फसल और नई सरकार दिखेगी

तेजस्वी यादव के ने बुधवार को दावा किया था कि नए साल में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की विदाई तय है.नए साल में बिहार में नई फसल और नई सरकार दिखेगी. जो लोगों की पढ़ाई, कमाई, दवाई, सुनवाई और कार्रवाई की सरकार की जरूरतों के प्रति संवेदनशील होगी. तेजस्वी यादव ने यह सब कुछ तब कहा था जब वे बिहार के नव नियुक्त राज्यपाल से मिलकर वापस राबड़ी आवास लौटे थे. इसके कुछ ही देर के बाद राज्यपाल भी राबड़ी आवास पहुंचे थे. तेजस्वी यादव का इसके बाद दिया यह बयान सर्दी में बिहार का राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया है.

हालांकि इस बीच बड़ी बात यह है कि लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने हाल के दिनों में अपनी यात्राओं के दौरान बार-बार कहा है कि चाचा नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे बंद हो गए हैं. अब नीतीश कुमार साथ आना भी चाहेंगे तो वह उनको नहीं लेंगे. तेजस्वी यादव ने तो यहां तक कह दिया था कि नीतीश कुमार को वापस अपने साथ लेकर वह अपने पैर पर कुल्हाड़ी नहीं मारेंगे. हालांकि लालू यादव के इस ताजा बयान के बाद से बिहार में राजनीतिक कयासों का बाजार एक बार फिर से तेज हो गया है.

ये भी पढ़ें.. Bihar Politics: नीतीश को लालू के ऑफर पर तेजस्वी का सामने आया बयान, पढ़िए जदयू सांसद ललन सिंह ने क्या कहा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version