Bihar Politics: लालू यादव का मोहन भागवत पर हमला, कहा बिन मांगे ज्ञान बांटने चले आते हैं
RJD सुप्रीमो लालू यादव ने एक ट्वीट कर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोला है. इस ट्वीट द्वारा उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा है. मोहन भागवत द्वारा स्व रोजगार के दिए गए बयान के बाद लालू यादव ने ये प्रतिक्रिया दी है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2022 6:35 AM
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर RSS प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोला है. लालू प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर लिखा कि जब जब RSS-BJP अपनी ही बे फिजूल की बातों में फंसती है तो नफ़रत फैलाने वाले सज्जन (मोहन भागवत) बिन मांगे ज्ञान बांटने चले आते है. लालू यादव ने इशारे इशारे में पीएम मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि RSS की ठग विद्या से प्रशिक्षित एवं संघ की महा झूठी, महा कपटी पाठशाला से निकले जुमले बाज विद्यार्थी ही सालाना 2 करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष देने का वादा कर वोट बटोरते है? लालू यादव ने अपने इस ट्वीट से आरएसएस और पीएम नरेंद्र मोदी दोनों को एक साथ घेरा.
RSS की ठग विद्या से प्रशिक्षित एवं संघ की महाझूठी, महाकपटी पाठशाला से निकले जुमलेबाज विद्यार्थी ही सालाना 2 करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष देने का वादा कर वोट बटोरते है?
जब जब RSS-BJP अपनी ही बेफिजूल की बातों में फँसती है तो नफ़रत फैलाने वाले सज्जन बिन माँगा ज्ञान बाँटने चले आते है। https://t.co/kKWFJqKOBz
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को विजयादशमी के मौके पर नागपुर में कहा था कि रोजगार मतलब नौकरी और नौकरी के पीछे ही भागेंगे और वह भी सरकारी. अगर सब लोग ऐसे दौड़ेंगे तो कितनी नौकरी दे सकते हैं? इसके साथ ही उन्होंने अपने भाषण में कहा कि किसी भी समाज में सरकारी और प्राइवेट मिलाकर ज़्यादा से ज़्यादा 10, 20, 30 प्रतिशत ही नौकरी होती है. बाकी सब को अपना काम करना पड़ता है. उन्होंने कहा सब को नौकरी नहीं मिल सकती लोगों को बिजनेस की तरफ जाना पड़ेगा. इसीलिए सरकार द्वारा भी स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा रहा है.
ललन सिंह ने भी किया ट्वीट
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बात तो स्पष्ट है कि RSS प्रमुख मोहन भागवत को गुरु मानने वाली भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महा दलित, महिला और गरीब सवर्ण विरोधी है. ये सिर्फ दो कॉरपोरेट व्यक्ति को लाभ पहुंचाते हैं. चुनावों में प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरियों का वादा और जीतने के बाद जुमला बताना इनका पेशा है.
स्पष्ट है कि RSS प्रमुख को गुरु मानने वाली भाजपा की @narendramodi सरकार पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, महादलित, महिला और गरीब सवर्ण विरोधी है। ये सिर्फ़ दो कॉरपोरेट व्यक्ति को लाभ पहुंचाते हैं। चुनावों में प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरियों का वादा और जीतने के बाद जुमला बताना इनका पेशा है। https://t.co/U0qf1sV64o
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) October 5, 2022