‘हमारे सुपरमैन पापा को…,’ रोहिणी आचार्य और मीसा ने भावुक शब्दों में दी लालू यादव को जन्मदिन की बधाई

Lalu Yadav Birthday: RJD सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके को पार्टी ने 'सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस' के रूप में पूरे राज्य में मनाने का ऐलान किया है. लालू के जन्मदिन पर उनके परिवार और समर्थकों ने भावुक संदेशों के साथ उन्हें बधाई दी है.

By Abhinandan Pandey | June 11, 2025 10:58 AM
an image

Lalu Yadav Birthday: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का आज 78वां जन्मदिन पूरे जोश और भावनाओं के साथ मनाया जा रहा है. पार्टी ने इस दिन को ‘सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस’ के रूप में पूरे राज्य में मनाने की घोषणा की है. खास बात यह है कि लालू यादव के जन्मदिन पर सिर्फ उनके समर्थक ही नहीं, बल्कि उनके बच्चे भी भावनात्मक रूप से जुड़कर अपने पापा को खास अंदाज़ में बधाई दे रहे हैं.

मीसा भारती ने लिखी कविता: “आप हैं तो सब कुछ है”

राज्यसभा सांसद और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने फेसबुक पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा:

“हिम्मत के हिमालय, न्याय के अथाह सागर,
जन चेतना के प्रदीप्त लौ, हर वंचित की आवाज,
आदरणीय पापा को उनके 78वें जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं!
आप हैं तो सब कुछ है! आप हैं तो जहां है।”

पोस्ट के साथ मीसा ने केक काटते हुए तस्वीरें भी साझा कीं, जो इस मौके को और भी खास बना रही हैं.

रोहिणी आचार्य ने बताया ‘सुपरमैन’

छोटी बेटी रोहिणी आचार्य, जो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए मुखर रहती हैं, उन्होंने भी खास अंदाज में बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया:

“हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा, हमारी ताकत, हमारे कवच, हमारे आदर्श, हमारे गौरव, हमारे मार्गदर्शक, हमारे सुपरमैन, हमारे पापा को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं.”

तेजप्रताप की भावुक पोस्ट

“अंधेरा जितना गहरा होगा, सुबह उतनी ही नजदीक”

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर साझा की जिसमें वे उन्हें गले लगाए हुए हैं. साथ ही लिखा- “अंधेरा जितना गहरा होगा, सुबह उतनी ही नजदीक होगी. ” तेजप्रताप की यह पोस्ट राजनीतिक संदेश से भी भरी हुई मानी जा रही है, जिसमें उन्होंने लालू यादव के संघर्ष और सामाजिक लड़ाई को दर्शाया है.

पटना में 78 पाउंड का केक, राबड़ी आवास पर जश्न

पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर भी इस मौके पर भव्य आयोजन किया जा रहा है. यहां 78 पाउंड का स्पेशल केक तैयार किया गया है, जिसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, पदाधिकारियों और शुभचिंतकों की उपस्थिति में काटा जाएगा. कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी लालू यादव के सामाजिक संघर्ष, राजनीतिक योगदान और उनके विचारों को फिर से रेखांकित कर रही है.

Also Read: CM की कुर्सी तक लालू यादव को पहुंचाने वाले नीतीश, आज सियासी दुश्मन क्यों बन गए? पढ़िए पूरी कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version