लालू और तेजस्वी यादव ने दिल्ली में परिवार संग खेली होली, तेजप्रताप ने पटना में उड़ाए अबीर-गुलाल

लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें लालू परिवार के सदस्य एक दूसरे को रंग गुलाल लगा रहे हैं. आप भी देखिए ये photos

By Anand Shekhar | March 25, 2024 3:16 PM
an image

बिहार में लालू यादव की कुर्ता फाड़ होली के चर्चे ही अलग होते थे. लेकिन अब लालू यादव ने वर्षों से वैसी होली नहीं खेली है. इस बार भी लालू यादव ने होली पर कोई खास आयोजन नहीं किया. वो होली के अवसर पर अपने परिवार के साथ इस बार दिल्ली में हैं. रविवार को ही लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती के साथ दिल्ली गए थे. वहीं लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पटना में होली के रंग में रेंज हुए हैं.

मीसा भारती ने शेयर की होली की तस्वीरें

लालू देवी की बड़ी बेटी मीसा भारती ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें लालू परिवार के सदस्य एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते नजर या रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ मीसा भारती ने लिखा, ‘इस होली संसार की सारी ख़ुशियों से आपकी झोली भर जाए! होली का यह त्योहार लाए आप सब के जीवन में खुशियों की बहार! एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि रंग डालें, खुशियां मनाएं, हर्षोल्लास के गुलाल सब पर अपनेपन से लगाएं! होली पूरे परिवार के साथ मनाई गई! हैप्पी होली !!

लालू यादव ने दी होली की शुभकामनाएं

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने होली की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा की प्रेम, उल्लास और रंगों के पर्व होली की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आइये, हम सब मिलकर होली के इस पावन अवसर पर देश की एकता, अखंडता, संविधान और लोकतंत्र की आत्मा के रंग को कभी न उतरने देने का संकल्प लें तथा आपसी प्रेम व भाईचारे की अमृत प्रार्थना को आपस में हर हाल में ज़िंदा रखने का संकल्प लें. होली का ये पर्व आपके जीवन को उन्नति, प्रगति और समृद्धि के सभी रंगो से सराबोर करे. खुशहाली का ख़ुशरंग, सुखहाली का सुखरंग आप सभी के जीवन को सदा हर्ष और उल्लास से भर दे.

तेजस्वी यादव ने भी दी शुभकामनाएं

पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि रंग रोज़गार का, उन्नति और सद्भाव का, रंग नौकरी का, विकास और बदलाव का! नौकरी एवं समृद्धि के रंग से रंगा हर परिवार हो, खुशहाल जीवन के रंग से हर बिहारवासी सरोबार हो! यह होली आपके जीवन में एक सुखद परिवर्तन का प्रारंभ करे. बिहार को उन्नत बनाने वाले एक नए अध्याय का आरम्भ करे. इसी मंगल कामना के साथ आप सभी को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.

तेजप्रताप यादव ने पटना में किए खास इंतजाम

लालू यादव तो अब पहले जैसी होली नहीं खेल पाते लेकिन उनके बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर होली के पुख्ता इंतजाम किए हैं. उन्होंने रंग-अबीर, गाना-बजाना और खाने-पीने का इंतजाम किया हुआ है. तेजप्रताप ने अपने समर्थकों के साथ जमकर होली खेली, इस दौरान सभी झूमते हुए नजर आयें. तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर भी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि वसंत ऋतु की बहार, चली पिचकारी उड़ा है गुलाल, रंग बरसे नीले हरे लाल, मुबारक हो आपको होली का त्योहार! होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version