लालू यादव को कांग्रेस ने दिया तगड़ा झटका, तेजस्वी यादव पर कृष्णा अल्लावरु ने कह दी बड़ी बात

Lalu Yadav- Congress: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और राजद के बीच मतभेद खुलकर सामने आ रही है. दोनों दल के नेता कई मुद्दों पर बिल्कुल विपरीत बयान दे रहे हैं.

By Paritosh Shahi | March 26, 2025 6:06 PM
an image

Lalu Yadav- Congress: राजद प्रमुख लालू यादव ने पिछले दिनों मोतिहारी में एक शिक सभा के दौरान कहा था कि कोई माई का लाल तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकता है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. राजद शुरुआत से ही तेजस्वी यादव को महागठबंधन की तरफ से सीएम कैंडिडेट घोषित कर चुकी है. बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू से जब तेजस्वी यादव पर सवाल किया गया तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया.

क्या बोले कृष्णा अल्लावरु

कृष्णा अल्लावरु जब से बिहार कांग्रेस प्रभारी बने हैं तब से तेजस्वी यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. उन्होंने तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाने से इंकार कर दिया है. कृष्णा अल्लावरु ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुख्यमंत्री कौन होगा ये सामूहिक फैसला होगा. उसपर अभी कोई टिप्पणी देना उचित नहीं है. जब गठबंधन के तमाम घटक दलों की बैठक होगी, सीट के बारे में चर्चा होगी, मुख्यमंत्री कौन होगा, कौन नहीं होगा, घोषित करना है, नहीं करना है, यह सामूहिक फैसला होगा, इसपर कोई टिप्पणी देना उचित नहीं होगा.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें:31 मार्च तक जमा कर लें यह फॉर्म, नहीं तो चली जाएगी जमीन! जानें क्या है पूरा माजरा

बदले-बदले नजर आ रहे हैं कांग्रेस के तेवर

कांग्रेस पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कई बदलाव किया. सबसे पहले यहां के प्रभारी बदले गए. कृष्णा अल्लावरू ने बिहार कांग्रेस प्रभारी का जिम्मा संभाला. उन्होंने इसके बाद पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को एक्टिव किया. राजनितिक विश्लेषकों की मानें तो दोनों को लालू यादव और तेजस्वी यादव पसंद नहीं करते हैं. ये दोनों लगातार अग्रेसिव कैंपेन कर रहे हैं.

अल्लावरू के प्रभारी बनने के बाद अखिलेश सिंह को बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाया गया. राजेश कुमार नए अध्यक्ष बनाये गए हैं. अखिलेश सिंह को लालू यादव का करीबी बताया जाता है. उनको बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाकर पार्टी ने साफ कर दिया है कि वो अब राजद की पॉकेट पार्टी की छवि से बाहर निकलकर जनता के बीच अपना जमीन तैयार करना चाहती है.

इसे भी पढ़ें: पटना से राजगीर की घट जाएगी दूरी, जल्द शुरू होगा राजगीर-करौटा टूरिस्ट वे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version