Lalu Yadav: ‘लालू यादव बुढ़ापे में…’, जदयू एमपी लवली आनंद ने RJD सुप्रीमो पर साधा निशाना
Lalu Yadav: लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर मंगलवार को आपत्तिजनक बयान दिया था. इसके बाद से सियासी बयानबाजी का दौर जारी है.
By Paritosh Shahi | December 11, 2024 10:43 PM
Lalu Yadav: बिहार के पूर्व सीएम और राजद अध्यक्ष लालू यादव के सीएम नीतीश कुमार की 15 दिसंबर से शुरू होने वाली महिला संवाद यात्रा को लेकर दिए गए आंख सेंकने वाले बयान पर शुरू हुई बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में बुधवार को शिवहर से जदयू सांसद लवली आनंद ने राजद नेता लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव बुढ़ापे में ‘सठिया’ गए हैं. उन्होंने कहा कि उनका यह बयान महिलाओं का अपमान है. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में लवली आनंद ने कहा, ‘लालू यादव बहुत गलत बात बोल रहे हैं. मुझे तो लग रहा है कि लालू यादव बुढ़ापा में सठिया गए हैं. उनका बयान महिलाओं का अपमान है. इस तरह की बात नहीं बोलनी चाहिए. लालू यादव मुख्यमंत्री के पद रहे और महिला जाति और मुख्यमंत्री के लिए इस तरह बोलना शोभा नहीं देता है. उनको अपने शब्दों को वापस लेना चाहिए.’
Patna, Bihar: On RJD chief Lalu Prasad Yadav's statement regarding Bihar Chief Minister Nitish Kumar's, JDU MP Lovely Anand says, "What Laloo Ji is saying is very wrong. I feel that he has lost his senses in his old age. This is an insult to women. Such remarks should not be… pic.twitter.com/nIbEQ6xh3L
तिरहुत स्नातक चुनाव में जदयू उम्मीदवार की करारी हार पर जदयू एमपी ने कहा कि ये देखना पड़ेगा ऐसा कैसे हुआ. बहुत सारी बातें है उसपर मिल बैठकर समीक्षा करनी चाहिए. यह देखना होगा कि कहां चूक हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार में हुए चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी सीटें एनडीए ने जीती हैं. इंडिया ब्लॉक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि यह उनका मामला है. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि एनडीए एकजुट है और देश में भी काम हो रहा है, राज्य में भी काम हो रहा है. इंडी गठबंधन का कुछ नहीं होने वाला है. ये आपस में ही लड़ते रहेंगे.
शाम्भवी बोली- घृणा आती है लालू यादव के बयान पर
समस्तीपुर से लोजपा (रा.) सांसद शाम्भवी चौधरी ने कहा कि एक नेता या सांसद होने के नाते नहीं बल्कि बिहार की एक बेटी होने के नाते लालू यादव के बयान पर घृणा आती है. उन्होंने अपने बयान के जरिये महिला समाज को नीचा दिखाने का काम किया है. जो नेता महिलाओं की समस्या को सुनता है, वह उनकी नजर में आंख सेंकने जाता है. अगर आज कोई नेता महिलाओं के बीच जाकर उनकी समस्या सुनना चाहते हैं, उनसे संवाद करना चाहते हैं तो क्या वह नैन सुख कर रहे हैं. आज बिहार की महिलाएं आगे बढ़कर निडर होकर बात करती हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.