Lalu Yadav: लिट्टी के लिए लालू यादव ने हाजीपुर में रुकवाया काफिला, फोन कर मंगवाया हरी मिर्च

Lalu Yadav: केदार यादव ने बताया कि लालू यादव ने उन्हें लिट्टी के साथ हरी मिर्च लाने के लिए फोन किया था. लिट्टी और हरी मिर्च लेने के बाद लालू का रथ वहां से पटना के लिए रवाना हुआ.

By Ashish Jha | December 13, 2024 2:00 PM
an image

Lalu Yadav: हाजीपुर. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव का काफिला हाजीपुर के रामाशीष चौक के पास अचानक रुक गया. काफिला रुकते ही लिट्टी लेकर खड़े आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव ने अपने हाथों से रथ में लिट्टी दिया. केदार यादव ने बताया कि लालू यादव ने उन्हें लिट्टी के साथ हरी मिर्च लाने के लिए फोन किया था. लिट्टी और हरी मिर्च लेने के बाद लालू का रथ वहां से पटना के लिए रवाना हुआ.

लिट्टी खिलाकर गर्व महसूस कर रहे समर्थक

राजद नेता केदार यादव ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि अपने भगवान को अपने हाथ से लिट्टी खिलाए. लिट्टी और हरी मिर्च साहब को बहुत पसंद है. वो जब भी यहां आते हैं तब सूखा लिट्टी और हरी मिर्च खाते हैं. जब वो भगवानपुर आते हैं, तब वहां का समोसा खाते हैं. भगवानपुर का समोसा भी उनको बहुत पसंद है. राजद नेता केदार यादव ने कहा कि लिट्टी के लिए साहब का फोन आया था. वो हमेशा सूखा लिट्टी पसंद करते हैं. इसलिए साहब के लिए सूखा लिट्टी लेकर आए थे.

परहेज के बावजूद लालू ने लिया लिट्टी

वैशाली जिले के महुआ में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे लालू प्रसाद यादव में बिहारी लिट्टी से प्रेम दिखा. लालू यादव ने अपने समर्थक को फोन कर लिट्टी मंगवाया, जिसके बाद समर्थक लिट्टी लेकर रोड के किनारे खड़ा था. उसे देख लालू यादव ने अपने रथ को रुकवाया और लिट्टी और हरी मिर्च का पैकेट लेकर पटना रवाना हो गये. खराब स्वास्थ्य की वजह से लालू यादव काफी परहेज बरतते हैं और अपने खास रथ में ही यात्रा करते हैं, लेकिन जब मामला लिट्टी का हो तो वो हर परहेज को दरकिनार कर देते हैं.

Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version