Lalu Yadav: ‘लालू यादव ने अंबेडकर का कभी सम्मान नहीं किया’, बीजेपी नेता बोलीं- सबको ठगने का इतिहास रहा है

Lalu Yadav: राजद चीफ लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिन पर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान का मामला सामने आया है. इसे लेकर बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा नेता रेणु देवी ने लालू यादव पर हमला बोला है.

By Paritosh Shahi | June 14, 2025 9:39 PM
an image

Lalu Yadav: बीजेपी नेता रेणु देवी ने शनिवार को कहा कि लालू यादव का इतिहास सबको ठगना रहा है. चाहे अनुसूचित जाति हो या जनजाति, उन्होंने अपने परिवार को छोड़कर किसी का सम्मान नहीं किया है. परिवार के लोगों के लिए ही वह सब करते हैं. रेणु देवी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अंबेडकर के नाम पर सिर्फ राजनीति की है, उनका सम्मान नहीं किया. अपने जन्मदिन पर लालू यादव ने अंबेडकर की तस्वीर अपने पैर के पास रखी थी. यह अन्याय है. उनकी राजनीति सिर्फ परिवारवाद पर टिकी है. किसी के प्रति उनके मन में सम्मान नहीं है.

क्या है मामला

लालू यादव ने 11 जून को अपना 78वां जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर उनके समर्थकों ने 78 किलोग्राम का केक उनसे कटवाया. इस दौरान एक व्यक्ति लालू यादव के पैरों के पास बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर छुआकर हटाता दिख रहा है. इसे लेकर अब बिहार में सियासी घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी नेता इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

सम्राट चौधरी बोले- राजद का यह काला अध्याय

भाजपा नेताओं ने कहा कि राजद की यही सच्चाई है. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, “लालू यादव के जन्मदिन के दिन बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. राजनीतिक तौर पर राजद का यह काला अध्याय है. राजद अध्यक्ष को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. लालू यादव के डीएनए में दलित-पिछड़ों का अपमान करना है.”

बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संजय जयसवाल ने लालू यादव पर बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “लालू यादव ने दलित समाज का अपमान किया है. बिहार का दलित और पिछड़ा समाज 2025 के विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगा.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे बिहार के 23 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version