चारा घोटाले के मामले में जेल की सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव को जमानत मिल गई है. शनिवार का दिन लालू परिवार और राजद समर्थकों के लिए बेहद अहम था. चारा घोटाला के दुमका कोषागार मामले में लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. जिसमें राजद सुप्रीमो को जमानत दे दिया गया. लालू यादव अब जेल से बाहर आ सकेंगे. उनकी बेटी रोहिणी अपने पिता की रिहाई के लिए रोजा और नवरात्रा रखा था.कोर्ट का फैसला लालू यादव के पक्ष में आने के बाद उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इसे अपना ईदी बताया. वहीं तेज प्रताप ने भी अपनी खुशी जाहिर की.
लालू यादव की रिहाई को लेकर उनका पूरा परिवार कइ महीनों से लगा हुआ था. उनके बेटा-बेटी ने हाल में ही रिहाई के लिए एक अभियान शुरू किया था. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने जहां लालू प्रसाद को रिहा करने के लिए राष्ट्रपति को आजादी पत्र लिखा था वहीं बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया था. ट्विटर पर रिलीज लालू यादव का हैशटैग भी ट्रेंड किया गया था. लालू जी की रिहाई के लिए दो लाख पोस्टकार्ड राष्ट्रपति को भेजने का बीड़ा तेजप्रताप ने उठाया था.
बता दें कि हाल में ही लालू यादव की बेटी रोहिणी ने अपने पिता की रिहाई के लिए रोजा रखने का फैसला किया था. रोजा के साथ ही उन्होंने नवरात्रा भी किया. शनिवार को जमानत मिलने के बाद उन्होंने अपनी खुशी जारी की. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि ”मेरा रमज़ान और नवरात्र सफ़ल हुआ.आज मुझे ऊपर वाले के तरफ से ईदी मिल गयी.”
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी बेहद खुश हैं. हालांकि अभी उन्होंने मीडिया के सामने कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की. तेज प्रताप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”गरीबों, वंचितों, पिछड़ों का रहनुमा आ रहा है, बता दो अन्याय करने वालों को की हमारा नेता आ रहा है.”
वहीं तेजस्वी यादव ने प्रशंसकों से यह अपील की है कि वो लालू यादव के जमानत की खुशी जरुर मनाएं लेकिन बाहर आकर सामूहिक रुप से खुशी का इजहार ना करें. उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचकर खुशी मनाने की अपील की.
Posted By: Thakur Shaktilochan