बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल होना है. राजद सुप्रीमो लालू यादव इसबार अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मिशन मोड में राजद पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने में जुट गए हैं. लालू यादव पूर्वी चंपारण आए और कल्याणपुर से राजद विधायक मनोज कुमार यादव के पिता कामरेड पूर्व विधायक यमुना यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. कोटवा प्रखंड के जसौली जमुनिया आए लालू यादव ने आरजेडी कार्यकर्ताओं में भी ऊर्जा भरा. उन्होंने आठ मिनट का एक भाषण दिया जिसमें उनका पुराना अंदाज फिर से दिखा. आरजेडी प्रमुख ने कहा कि कोई माई का लाल तेजस्वी को इसबार मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकता. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इसबार सरकार बनेगी.
संबंधित खबर
और खबरें