Video: बाबा साहेब की तस्वीर से विवाद में घिरे लालू यादव, तलवार से केक कटिंग के बाद अब नया वीडियो आया

Video: राजद सुप्रीमो लालू यादव अब नए विवाद में घिर गए हैं. बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर को लेकर आरजेडी प्रमुख को भाजपा ने घेरा है. जन्मदिन के दिन का यह मामला है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 14, 2025 10:39 AM
an image

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने हाल में ही अपना 78वां जन्मदिन मनाया है. आरजेडी प्रमुख जन्मदिन को लेकर लगातार विवादों में भी घिरते जा रहे हैं. अपने शुभचिंतकों से लालू यादव जन्मदिन पर खुलकर मिले. इसी मुलाकात और शुभकामना देने के दौरान के कुछ वाक्ये विवादों में घिर गए. पहले तलवार से केक काटने का वीडियो आया तो लालू यादव पर जमकर सियासी हमला हुआ. अब बाबा साहेब आंबेडकर की एक तस्वीर को लेकर वो चर्चे में हैं.

बाबा साहेब की तस्वीर से विवाद, घिर गए लालू प्रसाद

दरअसल, जन्मदिन पर कई शुभचिंतक व आरजेडी कार्यकर्ता लालू यादव से मिलने आए और उन्हें बधाई दी. राबड़ी आवास में लालू यादव ने कई लोगों से बधाईयां लीं. इसी क्रम में एक शुभचिंतक बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर भेंट के रूप में राजद सुप्रीमो के लिए लेकर आया. भाजपा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें लालू यादव अपना पैर दूसरी कुर्सी पर रखे हुए हैं. शुभचिंतक लालू यादव को जब तस्वीर भेंट करता है तो तस्वीर उस कुर्सी के बगल में ही रखकर फोटो क्लिक करवाता है जिस कुर्सी पर लालू यादव पैर रखे हुए हैं.

ALSO READ: बिहार से बाहर हैं तो मोबाइल से दे सकेंगे वोट, इन मतदाताओं को भी इ-वोटिंग की मिलेगी सुविधा…

भाजपा ने लालू यादव को घेरा

दरअसल, लालू यादव की सेहत बिगड़ी हुई है. किडनी ट्रांसप्लांट हुआ और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा है. इसलिए जन्मदिन के दिन भी वो सेहत के प्रति बेहद सतर्क दिखे. उन्होंने शुभकामनाएं सबों से ली लेकिन अपनी ओर से अधिक हलचल नहीं दिखायी. वहीं बाबा साहेब की तस्वीर प्रकरण पर राजद सुप्रीमो को भाजपा ने घेरा है.

भाजपा ने बोला हमला…पहले तलवार से केक कटिंग पर छिड़ा था विवाद

बिहार भाजपा ने पार्टी की सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो पोस्ट करके लिखा- ‘लालू प्रसाद जी और उनके परिवार का अहंकारी आचरण तो सब जानते हैं. मगर अहंकार में चूर होकर लालू जी पूज्य बाबा साहब अंबेडकर का ऐसा अपमान करेंगे?’ इससे पहले लालू यादव के लिए उनके समर्थक 78 किलो लड्डू को केक के रूप में लेकर आए. उन्होंने लालू यादव के हाथ में तलवार थमाया और तलवार से ही लालू यादव ने केक काटा था. जिसके बाद भाजपा ने लालू पर जमकर हमला बोला था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version