फुलवारीशरीफ . नगर थाना क्षेत्र के टमटम पड़ाव स्थित इमारत शरिया के सामने सोमवार को दिनदहाड़े बीच सड़क अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. कारोबारी मो अनवर मियां अपने भतीजे सिम्मो के साथ बाइक से हारून नगर वाले घर से नोहसा जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार दो अपराधी उनके पीछे लग गये और टमटम पड़ाव पार करते ही इमारत शरिया के पास चलती बाइस पर से ही अनवर से बहस करने लगे. अचानक बदमाशों ने धक्का देकर अनवर की बाइक गिरा दी. बाइक एक ऑटो से टकरा गयी और ऑटो भी डिवाइडर से जा भिड़ा. इसके बाद बदमाशों ने अनवर उर्फ अनवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. उनका भतीजा भागकर अपनी जान बचायी. मोहम्मद अनवर को बदमाशों ने बेहद नजदीक से पेट में पिस्टल सटाकर गोली मारी. खून से लथपथ अनवर को लोगों की मदद से एम्स ले जाया गया, जहां इलाज उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. राहगीर जहां-तहां रुक गये और यात्री ऑटो से कूदकर भागने लगे. वारदात की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से एक जिंदा गोली और चार पांच खोखा बरामद किया. फुलवारीशरीफ थाना के एएसआइ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मोहम्मद अनवर को पीठ, पेट और जांघ में गोली लगी थी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) सुशील कुमार भी मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया गया है जिसमें पूरी वारदात कैद है. मृतक के परिजनों ने हत्या के पीछे पुराने जमीन विवाद को वजह बताया है. उन्होंने आरोपियों के नाम पुलिस को सौंप दिये हैं. इनमें एक प्रमुख राजनीतिक दल के नेता का नाम भी शामिल है, जो पूर्व में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रह चुके हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक अनवर आलम भी एम्स पहुंचे और मृतक के परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. अपराधी बेखौफ होकर बीच सड़क पर हत्या कर रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. थानाध्यक्ष मशहूद हैदरी ने बताया कि जिन लोगों का नाम परिजनों ने बताया है, वे सभी फरार हैं और उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं. डीएसपी ने बताया कि मृतक का भतीजा मोहम्मद सिम्मो चश्मदीद गवाह है और उसने बदमाशों की पहचान कर ली है. सीसीटीवी फुटेज में भी दोनों हमलावरों की तस्वीर साफ नजर आ रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी किया जायेगा.मोहम्मद अनवर भी कई पुराने मामलों में आरोपी रह चुके थे और हाल ही में जेल से रिहा हुए थे. उनके परिवार के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इससे पहले भी मारपीट और गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी थी. मोहम्मद सिम्मो ने बताया कि वे हारून नगर वाले घर से जमीन के काम से नोहसा जा रहे थे. ईमारत शरिया के पास दो बदमाशों ने पहले बहस की, फिर कुछ दूर जाकर बाइक से धक्का मारकर गिरा दिया और गोली चलाने लगे. उसने बताया कि इस हत्याकांड की साजिश में चार पहिया वाहन और बाइक पर कई अन्य लोग भी शामिल थे, जिनके नाम उसने पुलिस को बता दिए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें