Land For Job Scam: सीबीआई ने 30 लोक सेवकों के खिलाफ दायर की चार्जशीट, लालू यादव की बढ़ीं मुश्किलें

Land For Job Scam: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को 30 लोक सेवकों के खिलाफ चार्जशीट (अभियोजन स्वीकृति) दायर की. एक लोक सेवक के खिलाफ चार्जशीट का इंतजार है.

By Ashish Jha | November 26, 2024 11:41 AM
an image

Land For Job Scam: पटना. लैंड फॉर जॉब यानी नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को 30 लोक सेवकों के खिलाफ चार्जशीट (अभियोजन स्वीकृति) दायर की. एक लोक सेवक के खिलाफ चार्जशीट का इंतजार है. सीबीआई ने अन्य आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी प्राप्त करने के लिए कोर्ट से 15 दिन और मांगे थे. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई से कहा था कि आरोपियों के लिए मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया में तेजी लाएं.

लालू यादव के खिलाफ मिल चुकी है मंजूरी

इस मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी सीबीआई पहले ही दाखिल कर चुकी है. सीबीआई की ओर से दी गई फाइनल चार्जशीट पर गृह मंत्रालय ने राजद के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी थी. सीबीआई ने राऊज एवेन्यू कोर्ट को इस बारे में जानकारी भी दे दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version