जमीन सर्वे को लेकर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का नंबर जारी, ऐसे करें शिकायत

पटना जिले में विशेष सर्वेक्षण के लिए सभी 23 अंचलों में शिविर कार्यालय खोले गये हैं, जहां पहुंच कर लोग आवेदन के साथ जमा होनेवाले कागजात की सही जानकारी ले सकते हैं.

By RajeshKumar Ojha | September 2, 2024 10:35 PM
feature

जमीन का अपडेट रिकॉर्ड तैयार करने के लिए विशेष सर्वेक्षण शुरू हुई है. इसके लिए लोगों को प्रपत्र-2 व वंशावली प्रपत्र-3(1) में पूरा ब्योरा देना है. इसे लेकर लोगों में सही जानकारी नहीं होने से वे परेशान हैं. इसका फायदा बिचौलिये उठाने लगे हैं. इससे बचने के लिए लोगों को विशेष सर्वेक्षण से जुड़े अधिकारियों से बात करने पर सही जानकारी मिलेगी.

अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर मिलेगी सही जानकारी

पटना जिले में विशेष सर्वेक्षण के लिए सभी 23 अंचलों में शिविर कार्यालय खोले गये हैं, जहां पहुंच कर लोग आवेदन के साथ जमा होनेवाले कागजात की सही जानकारी ले सकते हैं. अंचलों में शिविर प्रभारी सह विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे.

इसके अलावा विशेष जानकारी के लिए सभी 23 अंचलों से संबंधित शिविर प्रभारी सह विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के मोबाइल नंबर जारी हुए हैं. इन मोबाइल नंबर पर भी लोग जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही बंदोबस्त कार्यालय के पदाधिकारी के मोबाइल नंबर से भी लोग जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें… Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने राजनीति में क्यों की मुसलमानों की भागीदारी पर चर्चा

सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुख्यालय पटना का मोबाइल नंबर 920477780 व प्रभारी पदाधिकारी बंदोबस्त का मोबाइल नंबर 6200380376 है.आवेदन ऑफलाइन माध्यम से अंचल में बने शिविर कार्यालय में जमा होगा. ऑनलाइन आवेदन भी जमा करने की सुविधा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version