Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर आया लेटेस्ट अपडेट, इस दिन से फंक्शनल होगा एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन के उद्घाटन के बाद वर्तमान टर्मिनल भवन से इसमें अपने दफ्तरों को शिफ्ट करने में एयरलाइंस को कुछ समय लगेगा क्योंकि नये टर्मिनल भवन में इनको अपने दफ्तर का इंटीरियर डेकोरेशन अपने खास डिजाइन के अनुरूप करना होगा.

By Paritosh Shahi | May 19, 2025 5:15 AM
an image

Patna Airport, अनुपम कुमार: पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन पांच जून से फंक्शनल होगा. पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के पहले दिन 29 मई को इसका उद्धाटन करेंगे. लेकिन उद्घाटन हो जाने के बावजूद चार जून तक वर्तमान टर्मिनल भवन का ही इस्तेमाल होगा और इसी से होकर लोग आयेंगे और जायेंगे. पांच जून से नये टर्मिनल भवन का इस्तेमाल शुरू होगा. सूत्राें की मानें तो यह निर्णय वर्तमान टर्मिनल से नये टर्मिनल भवन में एयरपोर्ट ऑथोरिटी और विभिन्न एयरलाइंसों के दफ्तरों और काउंटरों के शिफ्ट करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से किया गया है.

एयरलाइंस को शिफ्ट करने के लिए दिया गया एक सप्ताह का समय

पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन के उद्घाटन के एक सप्ताह बाद इसका इस्तेमाल शुरू होने की वजह यहां से ऑपरेट होने वाले एयरलाइंस को अपना कार्यालय शिफ्ट करने के लिए समय देना है. चेकइन मशीन और बोर्डिंग पास जारी करने वाले मशीन भी लगाने होंगे. ये सब काम वर्तमान भवन से फ्लाइट ऑपरेशन जारी रखते हुए करना पड़ेगा.

नया टर्मिनल वर्तमान टर्मिनल से पांच गुना बड़ा नया टर्मिनल भवन 65 हजार वर्गमीटर में फैला है जबकि वर्तमान टर्मिनल भवन 12 हजार वर्गमीटर में फैला है. इसप्रकार वर्तमान टर्मिनल से यह पांच गुना बड़ा है . वर्तमान टर्मिनल भवन में 21 चेकइन काउंटर हैं जबकि नये टर्मिनल भवन में 64 काउंटर बनाये गये हैँ. हालांकि इनमें से सभी काउंटर उद्घाटन के साथ ही व्यवहार में नहीं लाये जायेंगे क्योंकि अभी पटना से ऑपरेट होने वाले विमानों की संख्या कम होने के कारण इतने अधिक चेक इन काउंटर की जरुरत नहीं पड़ेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: 12 दिनों के भीतर करना होगा दाखिल खारिज मामले का निबटारा, नहीं तो विभाग CO पर करेगी कार्रवाई

नये टर्मिनल भवन में होंगे 13 बोर्डिंग गेट

नये टर्मिनल भवन में 13 बोर्डिंग गेट होंगे. इनमें से आठ बोर्डिंग गेट भूतल पर होंगे जबकि प्रथम तल से विमान में बोर्डिंग के लिए पांच एयरोब्रिज भी बनाये जाने हैं. हालांकि अभी एक ही एयरोब्रिज का निर्माण हो पाया है और बाकी चार एयरोब्रिज का निर्माण नये टर्मिनल भवन के चालू होने के बाद होगा क्याेंकि इनका निर्माण वर्तमान टर्मिनल भवन की जमीन पर ही होना है. इसप्रकार उद्धाटन के समय नये टर्मिनल भवन में नौ बोर्डिंग गेट होंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 19 मई तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version