सुनील कुमार पाठक की पुस्तक ”भोजपुरी कविता : रुचि आ रचाव ” का लोकार्पण

बिहार दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में आयोजित 'पटना पुस्तक महोत्सव' में रविवार को डा सुनील कुमार पाठक की भोजपुरी की दूसरी समालोचना कृति 'भोजपुरी कविता : रुचि आ रचाव ' का लोकार्पण हुआ.

By Mithilesh kumar | March 24, 2025 1:19 AM
an image

पटना पुस्तक महोत्सव में हुआ लोकार्पण संवाददाता,पटना बिहार दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में आयोजित ”पटना पुस्तक महोत्सव” में रविवार को डा सुनील कुमार पाठक की भोजपुरी की दूसरी समालोचना कृति ”भोजपुरी कविता : रुचि आ रचाव ” का लोकार्पण हुआ. पुस्तक का प्रकाशन दिल्ली के भोजपुरी संस्थान ने किया है. लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि भोजपुरी-हिन्दी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि भोजपुरी काव्यालोचना को समृद्ध करने में डा सुनील पाठक का महत्वपूर्ण योगदान है. ”छवि और छाप ” तथा ”पढ़त-लिखत ” के बाद भोजपुरी कविता पर पूरी गंभीरतापूर्वक पाठ-केंद्रीत इस तीसरी कृति के जरिए उन्होंने भोजपुरी कविता के महत्वपूर्ण कवियों के भाव-सौन्दर्य, विचार-वैभव और शिल्प -सौन्दर्य पर विवेचनात्मक दृष्टि से अपनी गहन दृष्टि डाली है. पुस्तक-लोकार्पण के अवसर पर लेखक डा सुनील पाठक ने कहा कि इस प्रकाशित कृति के अलावे तीन और समालोचनात्मक कृतियों के जरिये भोजपुरी कविता की विरासत, परंपरा और समकालीनता पर गहराई से अपना अनुशीलन प्रस्तुत करेंगे उन्होंने कहा कि भोजपुरी कविता का काव्य-फलक काफी विस्तीर्ण और सामाजिक प्रतिबद्घतामूलक है. विशिष्ट अतिथि डा रामरक्षा मिश्र ”विमल” ने कहा कि भोजपुरी समीक्षा में डा सुनील का अवदान अत्यंत उल्लेखनीय और ऐतिहासिक है. ये काफी गंभीरतापूर्वक विषय की गहराई में उतरकर कविताओं का निष्पक्ष मूल्यांकन करते हैं.मुख्य वक्ता हिन्दी भोजपुरी एवं संस्कृत के विद्वान मार्कंडेय शारदेय ने विश्वास व्यक्त किया कि जिस गति और गंभीरता से भोजपुरी काव्य- परंपरा और प्रगति का विवेचनात्मक अध्ययन प्रस्तुत कर रहे हैं, वह भोजपुरी साहित्य के लिए अत्यंत शुभ एवं सार्थक है.कार्यक्रम में भोजपुरी के वरिष्ठ विद्वान प्रोफेसर पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि सुनील पाठक की आलोचनात्मक दृष्टि काफी प्रखर और आधुनिक विचारों से ओतप्रोत है. कार्यक्रम में विभारानी श्रीवास्तव ,प्रो कमाल अहमद,गौतम गुप्ता आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.कार्यक्रम का संचालन सर्वभाषा ट्रस्ट दिल्ली के अधिकारी केशव मोहन पांडेय ने किया. कार्यक्रम में अतिथियों को सम्मानित भी किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version