छात्र संघ चुनाव में कमजोर हो गया वामदल

छात्र संघ चुनाव में वामदलों के वोटरों ने निर्दलीय प्रत्याशियों को वोट किया. वहीं, वामदल वोटरों का एक बड़ा वर्ग एनएसयूआइ की ओर भी शिफ्ट हुआ.

By ANURAG PRADHAN | March 31, 2025 8:36 PM
feature

संवाददाता, पटना

टीम ओसामा ने कहा-यह वंचित वर्ग की जीत

वहीं, पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में महासचिव पद पर टीम ओसामा द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज ने अप्रत्याशित रूप से एकतरफा जीत हासिल की. इस जीत के साथ उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच अपनी अहम पहचान बनायी और अपने समर्थकों के बीच जोश भर दिया. टीम ओसामा के प्रमुख ओसामा खुर्शीद ने इस जीत को समाज के वंचित वर्ग की जीत बताया और कहा कि यह सफलता उन छात्रों की जीत है, जो हमेशा सामाजिक और आर्थिक बाधाओं का सामना करते हैं. सलोनी की यह जीत उनके संघर्ष की प्रतीक है.

अपनी मेहनत से जीता चुनाव

इसी तरह छात्र जदयू को चुनाव मैदान में हटने के बाद उपाध्यक्ष पद पर जीते धीरज ने खुद से मेहनत की. धीरज की मेहनत को देखते हुए हॉस्टल व अन्य छात्र धीरज के साथ हो गये. चुनाव से चार दिन पहले धीरज की मेहनत को देखते हुए धीरज को सभी हॉस्टलों का साथ मिला और धीरज ने अपनी मेहनत से निर्दलीय चुनाव जीत लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version