संवाददाता, पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के बुद्ध मार्ग में बिहार स्काउट एंड गाइड ऑफिस परिसर में दिनदहाड़े बदमाशों ने लाइट व डेकोरेशन का काम करने वाले 35 वर्षीय कारोबारी राजेश साहू की गोली मार कर हत्या कर दी. बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारी. इसके बाद फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी मध्य स्वीटी सेहरावत , डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद के साथ ही बुद्धा कॉलोनी व कोतवाली थाना की पुलिस पहुंची. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला. एफएसएल ने भी जांच की राजेश कदमकुआं के ठाकुरबाड़ी रोड के रहने वाले थे. वह चूड़ी मार्केट के समीप ”जय माता दी लाइट एंड साउंड” के नाम से अपनी दुकान चलाते थे. शादी समारोह में लाइट एवं डेकोरेशन का काम करते थे. राजेश का एक बेटा और एक बेटी है और वह अपने घर में अकेले कमाने वाले थे. खास बात यह है कि कोतवाली थाना भी घटनास्थल से करीब 300 मीटर की दूरी पर है. इसके बावजूद घटना को अंजाम देकर बदमाश निकल गये. इस मामले में परिजनों के बयान के आधार पर लोदीपुर निवासी नरेश महतो को आरोपित बनाया गया है. साथ ही नरेश को पुलिस ने घर से उठा लिया है और पूछताछ की जा रही है. नरेश न्यू पटना क्लब व अन्य जगहों पर लाइट व डेकोरेशन का काम करता है. उसके पास एक लाइसेंसी राइफल भी है. इधर, इस मामले में राजेश के दोस्त दिलीप को पुलिस तलाश रही है.
संबंधित खबर
और खबरें