पालीगंज. थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव से पुलिस ने सोमवार की देर शाम एक घर से लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब और लाखों रुपये नकद बरामद किया. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक डीएसपी 1 प्रीतम कुमार को गुप्त सूचना मिली की जलपुरा गांव में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप लायी गयी है. डीएसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर पालीगंज दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम बनायी गयी. टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए जलपुरा गांव निवासी छोटे उर्फ नितेश पिता सियाराम सिंह के घर में छापेमारी की. छापेमारी में 1187 लीटर विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. साथ ही शराब के बिक्री का 7 लाख 41 हजार रुपये नकद बरामद किया. इस दौरान छोटे उर्फ नितेश नितेश को मौके से पुलिस ने गिरफ्तार किया.
संबंधित खबर
और खबरें