लोजपा ने जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खड़े किये सवाल

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री एवं लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर सवाल खड़े किये हैं. 2

By RAKESH RANJAN | June 22, 2025 1:54 AM
feature

मुआवजा नियम और सड़कों की हालत पर चिराग ने सीएम और नगर विकास मंत्री को लिखा पत्र संवाददाता, पटना केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री एवं लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर सवाल खड़े किये हैं. 20 जून को उन्होंने मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री को दो अलग-अलग पत्र लिखकर सड़क दुर्घटना मुआवजा नियमों में हाल में हुए बदलाव से असहमति और हाजीपुर में बदहाल सड़कों की स्थिति को लेकर नाराजगी जतायी है. चिराग ने सीएम को संबोधित पत्र में लिखा है कि सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को त्वरित राहत देने की पुरानी व्यवस्था सरल और प्रभावी थी. पूर्व में डीएम या एसडीओ द्वारा तत्काल मुआवजा दिया जाता था, जिससे पीड़ित परिवार को संकट की घड़ी में राहत मिलती थी, परंतु हालिया संशोधन में अब मुआवजा परिवहन विभाग द्वारा संबंधित वाहन मालिक अथवा बीमा कंपनी से वसूली के बाद ही दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version