बिहटा में अवैध बालू के साथ लोडर ट्रैक्टर और ट्रक जब्त, एक गिरफ्तार

patna news: बिहटा. पटना जिला प्रशासन ने आइआइटी थाना क्षेत्र में पकड़ी गांव के पास सड़क किनारे अवैध रूप से जमा 5700 सीएफटी बालू जब्त कर एक लोडर ट्रैक्टर और एक ट्रक भी जब्त किया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 24, 2025 11:37 PM
feature

बिहटा. पटना जिला प्रशासन ने आइआइटी थाना क्षेत्र में पकड़ी गांव के पास सड़क किनारे अवैध रूप से जमा 5700 सीएफटी बालू जब्त कर एक लोडर ट्रैक्टर और एक ट्रक भी जब्त किया. वहीं एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान तूफान कुमार के रूप में हुई है, जो सारण जिले के डोरीगंज का निवासी बताया जा रहा है. जिला खनन निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही, अवैध खनन और भंडारण के आरोप में 20 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया है.

पुलिस पर हुए हमले के दो आरोपी गिरफ्तार

मोकामा. मंगलवार को मरांची थाना की पुलिस पर हमले के दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार सुनील सिंह और अशोक सिंह मरांची थाना क्षेत्र अंतर्गत मरांची दक्षिणी पंचायत के चार भैया टोला के निवासी हैं. बता दें कि सोमवार को एससी/एसटी एक्ट के फरार आरोपी चार भैया टोला निवासी धनंजय सिंह को पकड़ने गयी पुलिस दल पर धनंजय सिंह के पुत्र के चोटिल होने पर उसके घर वालों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया था, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. मामले में पुलिस ने 11 लोगों को नामजद किया है. मरांची थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि घेराबंदी कर दो आरोपियों को मरांची से ही गिरफ्तार किया गया अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version