Lockdown : नो मेंस लैंड पर धरने पर बैठे वतन लौट रहे नेपाल और भारत के लोग

नेपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए नेपाल ने सात अप्रैल तक देशव्यापी तालाबंदी की घोषणा की है. इसके बाद नेपाल-भारत सीमा (वीरगंज-रक्सौल सीमा) में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी मजदूर बिना किसी आदमी के जमीन में फंसे हुए हैं. वहीं, नेपाल में प्रवेश को लेकर सोमवार से जारी गतिरोध मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. हमवतन जाने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर सैकड़ों नेपाली मूल के लोग अड़ गये. इसके बाद नेपाली प्रहरी दल (नेपाली पुलिस) ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी.

By Kaushal Kishor | March 31, 2020 6:21 PM
an image

पटना / महाराजगंज : नेपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए नेपाल ने सात अप्रैल तक देशव्यापी तालाबंदी की घोषणा की है. इसके बाद नेपाल-भारत सीमा (वीरगंज-रक्सौल सीमा) में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी मजदूर बिना किसी आदमी के जमीन में फंसे हुए हैं. वहीं, नेपाल में प्रवेश को लेकर सोमवार से जारी गतिरोध मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. हमवतन जाने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर सैकड़ों नेपाली मूल के लोग अड़ गये. इसके बाद नेपाली प्रहरी दल (नेपाली पुलिस) ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. इस संबंध में पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी ने कहा कि ”हम कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के मानदंडों का पालन कर रहे हैं. एसएसबी और स्थानीय पुलिस दिशानिर्देशों के अनुसार अपना काम कर रहे हैं. हम गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और नेपाल सरकार के संपर्क में हैं. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि सोशल डिस्टेंस बनाये रखें.

भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर सोमवार की देर रात स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. नेपाल में प्रवेश को लेकर सोमवार से जारी गतिरोध मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. हमवतन जाने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर सैकड़ों नेपाली मूल के लोग अड़ गये. इसके बाद नेपाली प्रहरी दल (नेपाली पुलिस) ने लाठीचार्ज कर दिया. नेपाली पुलिस की सख्ती के चलते किसी भी नागरिक को नेपाल में प्रवेश नहीं मिल सका. इसके बाद गुस्साये लोग भारत-नेपाल सीमा के बीच नो मेन्स लैंड पर ही धरने पर बैठ गये.

लाठीचार्ज होने से आक्रोशित लोग भारत-नेपाल सीमा के बीच के नो मेंस लैंड पर ही धरने पर बैठे गये. उनका कहना है कि जब तक नेपाल सरकार उन्हें अपने देश में प्रवेश नहीं देगी, उनका धरना जारी रहेगा.

कोरोना वायरस को लेकर भारत नेपाल सीमा सील है. नेपाल सरकार ने भारत से आनेवाले अपने देश के नागरिकों पर भी पाबंदी लगा दी है. सोनौली सीमा से नोमेंस लैंड पर पहुंचे करीब 300 लोगों ने नेपाल में दाखिल होने के लिए हंगामा शुरू कर दिया. इससे सोनौली सीमा पर दोनों देशों की तरफ से बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इस दौरान नेपाली प्रहरी दल ने अपने ही देश के नागरिकों पर जमकर लाठियां भांजी. सीमा पर फंसे लोगों का कहना है कि जब हमें भारत सरकार ने नेपाल बॉर्डर तक पहुंचा दिया, तो हमारी सरकार क्यों प्रवेश नहीं दे रही है. लाठीचार्ज से नाराज लोगों ने नो मेंस लैंड को जाम कर दिया है. उनके द्वारा नेपाल पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी गयी.

नेपाल पुलिस के बेलहिया इंस्पेक्टर ईश्वरी अधिकारी ने बताया कि जब तक सरकार का कोई आदेश नहीं आयेगा, तब तक भारत के विभिन्न शहरों से आये नेपाल नागरिकों को दाखिल नहीं होने दिया जायेगा. सीमा पर तनाव को देखते हुए मौके पर पहुंचे एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह और सीओ राजू कुमार साव ने कहा की सीमा पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात की गयी है. नेपाली अधिकारियों से वार्ता की जा रही है, जिससे इस समस्या का समाधान हो सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version