पटना / महाराजगंज : नेपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए नेपाल ने सात अप्रैल तक देशव्यापी तालाबंदी की घोषणा की है. इसके बाद नेपाल-भारत सीमा (वीरगंज-रक्सौल सीमा) में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी मजदूर बिना किसी आदमी के जमीन में फंसे हुए हैं. वहीं, नेपाल में प्रवेश को लेकर सोमवार से जारी गतिरोध मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. हमवतन जाने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर सैकड़ों नेपाली मूल के लोग अड़ गये. इसके बाद नेपाली प्रहरी दल (नेपाली पुलिस) ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. इस संबंध में पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी ने कहा कि ”हम कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के मानदंडों का पालन कर रहे हैं. एसएसबी और स्थानीय पुलिस दिशानिर्देशों के अनुसार अपना काम कर रहे हैं. हम गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और नेपाल सरकार के संपर्क में हैं. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि सोशल डिस्टेंस बनाये रखें.
संबंधित खबर
और खबरें