Lok Sabha Election 2024: सोशल मीडिया पर भाजपा की दिखेगी ताकत, ये है तैयारी….

Loksabha chunav 2024: सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज और महत्व को समझते हुए बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में इस पर फोकस कर रही है.पार्टी के डेडिकेटेड सोशल मीडिया हैंडलों के साथ ही वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आइडी पर मौजूद फॉलोअर्स के माध्यम से पार्टी ने अपनी बात जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी कर ली है.

By RajeshKumar Ojha | March 21, 2024 5:26 PM
an image

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव में जमीन के साथ ही सोशल मीडिया पर भी भाजपा की मजबूत उपस्थिति दिखेगी. पार्टी और पार्टी नेताओं के सोशल मीडिया हैंडलों के माध्यम से न सिर्फ केंद्र सरकार की पिछले दस वर्षों की उपलब्धियों का प्रचार होगा, बल्कि विपक्ष की तरफ से पार्टी के खिलाफ होने वाले दुष्प्रचारों का जवाब भी दिया जायेगा. पार्टी के डेडिकेटेड सोशल मीडिया हैंडलों के साथ ही वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आइडी पर मौजूद फॉलोअर्स के माध्यम से पार्टी ने अपनी बात जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी कर ली है.

बूथ स्तर पर तैयार हो रही टीम

भाजपा ने राज्य स्तर पर सोशल मीडिया को लेकर केंद्रीय टीम तैयार कर ली है. यह टीम चुनाव से जुड़ी हर गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है. इसके साथ ही जिलों और मंडलों तक भाजपा सहित इसके विभिन्न मोर्चो और प्रकोष्ठों के आइटी सेल को भी एक्टिव कर दिया गया है. पार्टी का प्रयास है कि बूथ स्तर तक ऐसी टीम बनायी जाए, जो सूचनाओं का प्रचार-प्रसार कर सके.

2019 लोकसभा चुनाव में बिहार की इन 3 सीटों पर था जबरदस्त मुकाबला, जानिए कितना रहा था वोट का अंतर?

एप से दी जा रही बूथ स्तर पर जानकारी

इसके माध्यम से सूचनाओं का प्रवाह ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर तक सुनिश्चित किया जायेगा. यानी केंद्र व प्रदेश के काम और निर्देश बूथ तक, जबकि बूथ पर हो रही गतिविधियों की जानकारी प्रदेश और केंद्र तक निर्बाध और तेज गति से पहुंचायी जायेगी. पार्टी नेताओं ने बताया कि एप के माध्यम से भी बूथ स्तर तक की जानकारी भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं को मिल रही है. पार्टी के मुताबिक वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया जायेगा.

सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं की ताकत

नेताट्विटर फॉलोअर्सफेसबुक फॉलोअर्स
बीजेपी नेशनल2.10 करोड़1.60 करोड़
बीजेपी बिहार6.05 लाख7.39 लाख
सम्राट चौधरी8.37 लाख6.35 लाख
विजय सिन्हा1.29 लाख—-
मंगल पांडेय4.98 लाख39 हजार
रविशंकर प्रसाद53 लाख21 हजार
रामकृपाल यादव1.59 लाख—-

ये भी पढ़े: पशुपति पारस अब खुद को नहीं मानते’ मोदी का परिवार’, सोशल मीडिया पर बदला अपना बायो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version