Lok Sabha Elections: पीएम मोदी 21 मई को आयेंगे बिहार, सातवें दौरे में करेंगे इन शहरों में रैली
Lok Sabha Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. 21 मई को वो अपने सातवें बिहार दौरे में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.
By Ashish Jha | May 16, 2024 10:21 AM
Lok Sabha Elections: पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को एक बार फिर बिहार आनेवाले हैं. अपने सातवें बिहार दौरे में वे दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली सभा पूर्वी चंपारण तो दूसरी सीवान जिले में होगी. बिहार भाजपा की ओर से दोनों रैलियों को लेकर प्रस्ताव भेज दिया है. एक-दो दिनों में इसकी विधिवत मंजूरी मिलने की संभावना है. पीएम मोदी की रैलियों को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
अब तक 6 बार बिहार आ चुके हैं पीएम
बिहार में लोकसभा चुनाव के सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं. बिहार में लगभग सभी सीटों पर एनडीए के बड़े नेताओं की रैलियां की जा रही हैं. पीएम मोदी खुद अब तक 6 बार बिहार आ चुके हैं. बीते डेढ़ महीने में वे राज्य में 10 रैलियां और एक रोड शो कर चुके हैं. सबसे पहले उन्होंने 4 अप्रैल को जमुई से बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी. इसके बाद प्रधानमंत्री ने 7 अप्रैल को नवादा और 16 अप्रैल को गया एवं पूर्णिया में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. फिर उनकी 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में उनकी रैली हुई.
प्रधानमंत्री ने चौथे चरण में 4 मई को दरभंगा में रैली की. फिर उनका 12 मई को पटना में रोड शो हुआ. 13 मई को उन्होंने तीन जगहों हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा में रैली की. अब वे पूर्वी चंपारण और सीवान में 21 मई को चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इसके बाद भी कम से कम एक बार प्रधानमंत्री के बिहार आये की संभावना बन रही है. पीएम मोदी पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राधा मोहन सिंह और सीवान से जेडीयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा के समर्थन में वोट की अपील करेंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.