पटना में चल रहा था गेसिंग का धंधा, 10 रुपये के कूपन पर मिलते थे 100 रुपये, पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार
लंगरटोली इलाके में कुछ लोग कई दिनों से गेसिंग का धंधा चला रहे थे. इस दौरान प्रतिदिन सुबह से मजमा लगना शुरू हो जाता था. लंगरटोली इलाके में बाहर के लोगों की गतिविधि बढ़ गयी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने टाउन डीएसपी को इस बात की जानकारी दी
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2022 2:49 AM
पटना के कदमकुआं थाने के लंगरटोली में अवैध रूप से गेसिंग का धंधा चल रहा था. इसकी सूचना मिलते ही टाउन डीएसपी अशोक सिंह ने बुधवार को दल-बल के साथ छापेमारी की और पांच लोगों को पकड़ लिया. इनमें गणेश प्रसाद, मो आसिफ, मो वसीम, अरविंद कुमार व अरविंद सिंह शामिल हैं. ये सभी कदमकुआं इलाके के ही रहने वाले हैं. इनके पास से चार मोबाइल फोन, 12 हजार नकद, गेसिंग कूपन व रजिस्टर बरामद किया गया है.
कई अन्य लोग भी शामिल
गेसिंग के इस धंधे में कई अन्य लोग भी शामिल हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए कदमकुआं थाने की पुलिस छापेमारी कर रही थी. फिलहाल उनके नामों का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है. छापेमारी के दौरान बरामद रजिस्टर में आरोपियों द्वारा प्रतिदिन का हिसाब-किताब अंकित किया हुआ है.
स्थानीय लोगों ने पुलिस से की थी शिकायत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लंगरटोली इलाके में कुछ लोग कई दिनों से गेसिंग का धंधा चला रहे थे. इस दौरान प्रतिदिन सुबह से मजमा लगना शुरू हो जाता था. लंगरटोली इलाके में बाहर के लोगों की गतिविधि बढ़ गयी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने टाउन डीएसपी को इसकी जानकारी दी और फिर पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी. जिसमें पांच आरोपी पकड़े गये, जबकि कई अन्य मौके से फरार हो गये.
पकड़े गए आरोपी लोगों को गेसिंग का कूपन देते थे और नंबर करीब एक घंटे बाद जारी किया जाता था. जिनकी लॉटरी लगती थी, उन्हें 10 रुपये के लिए दिये गये कूपन पर सौ रुपये दिये जाते थे. सूत्रों का कहना है कि इस धंधे में कई अन्य लोग भी जुड़े हुए हैं, जो गेसिंग नंबर जारी करते हैं और उसी के हिसाब से लोगों को रकम दी जाती थी. पुलिस इन लोगों के पास से बरामद मोबाइल फोन के माध्यम से धंधे में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर चुकी है.